Categories: Crime

घोसी (मऊ) के वार्ड नं 14 में स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाती नालियां

सुहेल अख्तर व सुशील कुमार अंचल

घोसी (मऊ)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए हर गांव, हर गली और हर नगर साफ हो। और इसी स्वच्छता अभियान को लेकर शासन के द्वारा लगातार मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत इन दिनों नगर परिषद स्तर पर स्वच्छता अभियान चला कर नगर के कोने कोने को साफ करने की कवायद की जा रही है।

किन्तु घोसी के नगर पंचायत के वार्ड नं 14 मदापुर उत्तरी के पूरी नालियां नगर परिषद की मंशा को मुह चिढाता हुआ दिखाई देता है। जहां नगर परिषद के कर्मचारी चार से पांच दिन तक न तो सफाई करने पहुंचते है। नाली साफ करके गंदगी वही छोड़ कर चले जाते है। सोमवार की रात जरा सी बारिश हुई तो नाले का पानी मार्ग पर बहने लगा जिससे उस रास्ते आने जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीँ मो असरफ का कहना है कि अभी तो ये हाल है बारिश के महीने में अधिक परेशानी होगी। वहीँ हिसामुद्दीन का कहना है कि 10 सालों से इस वार्ड में कोई काम नहीं हुआ। जमालुद्दीन का कहना है कि नाली टूटने से नाली का पानी ईदगाह के मैदान में बहता है तथा स्टेशन की ओर जाने वाला मार्ग कच्चा है जिससे बारिश के दिनों में आने जाने में बहुत परेशानी होती है।

मो असरफ, मो अकरम, मो साजिद , मुन्नू , इरसाद ,मो फरोज ,मो फहीम , हिसामुद्दीन , जमालुद्दीन आदि लोगो ने कई बार चेरमैन से भी सिकायत की मगर चेरमैन ने लोगो की बातों को नजर अंदाज कर देते है। नालियां खुली होने से आने मछरों की संख्या में बढ़ोतर हो रही है और संक्रामक बीमारी होने की संभावना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
लाखो रूपए हो रहे बर्बाद
सफाई एवं स्वच्छता के नाम पर नगर परिषद के पास लाखो रूपए आ रहे है। साथ ही नगर की जनता से टेक्स के माध्यम से वसूली गई राशी भी कर्मचारीयों की तनख्वाह के साथ सफाई अभियान पर खर्च हो रही है किन्तु जिस तरह से नगर परिषद के द्वारा सफाई अभियान का ढिंढोरा पीटा जाता है उसके ठीक विपरीत धरातल पर स्थिति काफी खराब है। इसलिए नगर की जनता इस स्वच्छता अभियान को लेकर नगर परिषद से आशा कर रही है कि स्वच्छता अभियान मे नगर का प्रतिएक कोना साफ हो ओर गंदगी समाप्त हो। तभी इस अभियान में सफलता मिल सकेगी।
pnn24.in

Recent Posts

सामन्तवादी सत्ता को PDA पावर से हराना होगा: सांसद रामाशंकर राजभर

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): सलेमपुर लोकसभा के रामाशंकर राजभर नें सोमवार को बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र…

7 hours ago

यौन उत्पीडन का आरोप झेल रहे एसीपी मोहसिन खान और आरोप लगाने वाली पीएचडी छात्रा नहीं आई एसआईटी के सामने बयान दर्ज करवाने

ईदुल अमीन डेस्क: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण के मामले में नामजद एसीपी…

9 hours ago