Categories: Crime

आखिर क्यों 1962 की जंग में अपनी शहादत देने वाले सिपाही का परिवार खानाबदोश की जिंदगी जीने को हो रहा मजबूर

फारूख हुसैन

लखीमपुर खीरी//संम्पूर्णा नगर //बहुत से सवाल अधिकतर लोगों के दिमाग में उमड़ते घुमड़ते रहते है कि आखिर क्यों सीमा पर हमारी रक्षा करने के लिए केवल गरीब परिवार से ही अधिकतर लोग फौज में जाते हैं कोई राजनितिक या फिर अमीर लोग क्यों नहीं तो  शायद आप समझ गये होंगे कि हमारे यहाँ फौज में केवल  शहीदी का दर्जा तो मिल जाता है परंतु उसके परिवार को केवल आँसू और खाना बदोश की जिंदगी ही मिलती है और कुछ नहीं ।

यदि हम डाॅक्टर, नेता फिर पुलिस बनते हैं  या फिर और कुछ और तो उसमें हमें सब कुछ मिलता है  हम यदि दुनियां में न भी रहें तो भी हमारा परिवार  शान से रहता है ,उसे कोई तकलीफ नही होती परतु एक फोजी का परिवार?ऐसा ही लखीमपुर खीरी जिले के सम्पूर्णा नगर क्षेत्र के ग्राम कमलापुर में एक शहीद का परिवार दर दर की ठोकरे खाने और खाना बदोश की जिंदगी जीने पर मजबूर हो रहा है परंतु कोई उनको देखने वाला नही । आपको बता दूँ कि सन् 1962 में भारत और  चीन के बीच हुइ जंग में अपनी शहादत देने वाले गुम रेज सिंह के परिवार की हालत बहुत ही दयनीय हो चुकी है उनका परिवार मेहनत मजदूरी करके जैसे तैसे अपना पेट पाल रहा है ।या फिर एक तरह से यह भी कह सकते हैं कि बस मजदूरी के सहारे ही इनके घर का चूल्हा जलता है और शासन  द्वारा  अभी तक पेंशन के सिवाय कोई भी सरकारी सहायता उनको नहीं दी गयी ।
शहीदों के परिवार का सिर अगर ऊंचा रखना है तो सरकार को दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब देना होगा ऐसा ही कुछ हमारे शहीद हुए सिपाही ने कहा था । पंजाब के अमृतसर जिले के लाया गांव के रहने वाले गुरमीत सिंह ने 20 साल की उम्र में फौज में  ज्वाइन की थी 1962 में चीन के खिलाफ हुई जंग में वह भारतीय फौज के सिपाही थे ।जिन्होंने जंग में दुश्मनो के छक्के छुड़ा दिये ।गुरमीत की पत्नी स्वर्णकार ने बताया कि गुरमीत सिंह जंग के मैदान में आखिरी पल तक डटे  रहे और  उसी दौरान और  शहीद हो गए गुरमीत की पत्नी स्वर्णकार बताती हैं फौजी की शहादत के बाद तमाम वादे किए गये थे और कहा गया था 10 एकड़ जमीन दी जाएगी पट्टा मिलेगा और इतना समय बीतने के बावजूद भी पेंशन के सिवाय उन्हे  कुछ नहीं मिला गुरमीत सिंह की शहादत के बाद सोनपुर की गोद में दो बेटे थे पिता की शहादत के वक्त बड़ा बेटा बलविंदर 1वर्ष  का और सुखविंदर तो पिता का चेहरा भी नहीं देख सकता था ।
परिवार के हालात बिगड़े तो स्वर्ण कौर बच्चों समेत पंजाब छोड़कर संपूर्णानगर के कमलापुर गांव में बस गई और वही की होकर रह गयी ।जिसमें  अभी तक ना उनको कोई पट्टा दिया गया है और न ही जमीन । तत्कालीन जिलाधिकारी ने उन्हें बुलाया था परंतु कब्जा आज तक नहीं मिला । शहीद की पत्नी के पास बीपीएल राशन कार्ड है परंतु  राशन नदारद । दोनों बेटे मजदूरी करके किसी तरह परिवार का भरण पोषण करते हैं और शहीद के दोनों बेटों के बच्चे बाहर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं इन सब तंगहाली के बाद भी सहित परिवार का जज्बा मुल्क के लिए कम नहीं है स्वर्ण कौर को अफसोस है कि गरीबी होने के कारण अपने बेटों को फौज में नहीं भेज सकी परंतु उसके बच्चों के अंदर भी तो लहू तो एक फौजी का ही है ।इतना सब होने पर भी शहीद का परिवार सरकार से केवल इतनी मांग कर रहे हैं कि नापाक पाकिस्तान को करारा जवाब दे ।
pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

3 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

5 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

9 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

9 hours ago