Categories: Crime

अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी‘‘ का आयोजन 20 मई से

मऊ : पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर मई से सितम्बर तक जनपद के सभी नौ ब्लाको तथा एक जिला स्तर पर तीन दिवसीय ”अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी” का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सबसे पहले परदहॉ ब्लाक में 18 मई से 20 मई तक के तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार द्वारा फीता काटकर  किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागो द्वारा लगाये गये स्टाल का निरीक्षण किया गया तथा निर्देश दिये गये कि लोक कल्याणकारी योजनाओ का लाभ यदि कोई पात्र व्यक्ति मौके पर आता है तो उसे वही दे दिया जाय।

जिलाधिकारी ने स्वच्छ शौचालय पात्र गृहस्थी किसान स्वदेशीकरण, वृद्धावस्था, विधवा आदि के लाभार्थियो को वही मौके पर रजिस्टेशन करने के भी निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षां को निर्देश दिये कि अपने-अपने विभागों की योजनाओ की जानकारी भी आये हुए लोगो को दी जाय जिसमें जनता इन योजनाओ का लाभ उठा सके। जिलाधिकारी ने ब्लाक के सभी लोगो को आवहान किया कि इस तीन दिवसीय मेले मंे आकर योजनाओं का लाभ एवं जानकारी अवश्य करे।
तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन को करने के लिए निर्देश प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये है जिससे सरकार द्वारा किये जा रहे कार्याे को आम जनता तक पहुचाया जा सके तथा आम जनता को सहभागी बनाया जा सके इस मेले में दलित, शोषित, निर्धन, अपेक्षित लोगों को इन योजनाओ को लाभ दिया जायेगा। इसमें जो ब्लाक सबसे बढि़या प्रदर्शन करेगा उनको पुरस्कृत किया जायेगा तथा जो जिला श्रेष्ठ प्रदर्शनी लगायेगा उन्हे भी प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी इसके बाद रतपुरा ब्लाक में 25 से 27 मई के बीच, रानीपुर मे 15 जून से 17 जून,2017, मुहम्मदाबाद 22 जून से 24 जून,2017, दोहरीघाट 13 जुलाई से 15 जुलाई,2017, बड़रांव 27 जुलाई से 29 जुलाई,2017, फतेहपुर मण्डाव 17 अगस्त से 19 अगस्त,2017, घोसी 24 अगस्त से 26 अगस्त,2017, कोपागंज 14 सितम्बर से 16 सितम्बर,2017, के बीच लगेगा। उक्त प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हे दवाये भी दी जा रही हैं। कृषि विभाग द्वारा धान के बीज का वितरण भी किया जा रहा है। कौशल विकास मिशन के तख्त से जगाद पर परीक्षण के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं। उक्त अवसर पर सिचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, सहाकरिता सहित सभी विभागो की प्रदर्शनी लगायी गयी है।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष दिवेदी, परियोजना निदेशक बी0बी0 सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 विनोद राय, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, जिला पंचायत राज अधिकारी शेषदेव पाण्डेेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेन्द्र मोहन शुक्ला, डी0सी0 मनरेगा तेजभान सिंह, उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष मिश्रा सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

19 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago