Categories: Crime

यूथ फॉर नेशन के द्वारा परीक्षा 2017 के विषय में कार्यकर्ता बेठक आयोजित

जयपुर –-प.दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के संदर्भ में युथ फॉर नेशन के तत्वाधान में होने वाली परीक्षा के विषय में 30 अप्रैल रविवार राजस्थान चेम्बर भवन में कार्यकर्ता बेठक रखी गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ .महेश शर्मा ने की  ।राजस्थान भर के 18 जिलों के प्रतिनिधि एंवम 13 राज्यो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

यूथ फॉर नेशन ने विषय “”मेरे सपनो का भारत ,भारत को जानो -भारत को मानो,को लेकर पुरे भारत वर्ष में 20 लाख प्रतिभागियों को परीक्षा में बैठने का लक्ष्य रखा गया है ।डॉ .महेश ने आगामी समय में होने वाली इस बेठक परीक्षा के संदर्भ में होने वाली बैठकों की भी सुचना दी । कार्यक्रम में शामिल कैलाश जी ,प्रज्ञानंद महाराज ,रेखा दीदी ,कृष्ण मुरारी ,जितेंद्र फौजदार ,पिंटू साहनी उपस्थित रहे ।
pnn24.in

Recent Posts