करिश्मा अग्रवाल
सामरिक मामलों के विश्लेषकों ने अपनी ताज़ा रेंकिंग में ईरान की सेना को संसार की 25 सबसे शक्तिशाली सेनाओं की सूचि में शामिल किया है। अलगमायनर पत्रिका ने लिखा है कि सामरिक मामलों के विश्लेषकों द्वारा ग्लोबल फ़ायर्ज़ पावर वेबसाइट पर जारी की गई ताज़ा रेंकिंग के अनुसार, जो शुक्रवार को जारी हुई, ईरान की सेना संसार की सबसे शक्तिशाली 25 सेनाओं में शामिल है। इस वेबसाइट ने लिखा है कि ईरान की सेना इस सूचि में 20वें स्थान पर है। वेबसाइट के अनुसार ईरान का वार्षिक सैन्य बजट 6 अरब 30 करोड़ डाॅलर है और ईरान के पास आक्रामक टैंकों समेत चार हज़ार ज़मीनी सैन्य वाहन, राॅकेट व मीज़ाइल सिस्टम और एक अत्यंत विकसित वायु सेना है।
ग्लोबल फ़ायर्ज़ पावर वेबसाइट 50 बिंदुओं के आधार पर देशों की सैन्य ताक़त की समीक्षा करती है जैसे हथियारों की संख्या व विविधता, भौगोलिक स्थिति, सैनिकों की संख्या और परमाणु शक्ति संपन्नता इत्यादि। इस सूचि में अमरीका 600 अरब डाॅलर के सैन्य बजट के साथ सबसे ऊपर है जबकि रूस और चीन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।