Categories: Crime

अंतरजनपदीय 3 शातिर लुटेरे चोरी की 6 बाइक सहित गिरफ्तार

इमरान सागर 

शाहजहांपुर / जिले में एस पी के निर्देश पर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में क्राइम ब्रांच और जलालाबाद पुलिस को  बड़ी सफलता मिली तीन अन्तरजन्पदीय शातिर चोर चोरी की 6 बाइक सहित गिरफ्तार किये जलालाबाद और क्राइम ब्रांच की सयुक्त टीम याकूबपुर तिराहे पर वांछितों की गिरफ्तारी के लिये खड़ी थी तभी एक बाइक पर निकले जो पुलिस को देखकर भागने लगे शक होने पर टीम ने पीछा कर पकड़ लिया

पुलिस टीम ने बाइक के कागजात मांगे जो बो नहीं दिखा सके पुलिस द्वारा सख्ती से पूछने पर उन लोगों ने बाइक को शाहजहांपुर से चोरी करना कबूल किया तथा बताया कि बो बाइक को चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर चलाते हैं पूछताछ में उनके द्वारा 5 अन्य बाइक भी चोरी करना कबूल किया गया जिनको उनकी निशानदेही पर बरेली रोड पर शकील कोल्ड स्टोर से पहले दाहिने हाथ पर मेन रोड से 150 मीटर नहर कोठी खंडहर से बरामद की गयीं तलाशी में उनके पास से 01 मास्टर चाबी भी बरामद हुई जिससे ये बाइक का लाक खोलते थे गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा उक्त बाईके शाहजहांपुर शहर व अन्य इलाकों से चोरी की गयीं थी जिनको वो 04 से 05 हज़ार में बेंच देते थे 

1-भोला उर्फ शिवम उर्फ विनीत पुत्र प्रताप सिंह नि मोह प्रताप नगर थाना जलालाबाद
2-रंजीत वर्मा पुत्र भइया लाल नि ग्राम अका खेडा थाना जलालाबाद
3-विनीत उर्फ नन्हे पुत्र राजेंद्र नि मोह कानून गोयान थाना जलालाबाद आदि थे
बरामद बाईके जिनके नम्बर
1-स्प्लेन्डर न.UP 27  V 8734
2- पैसन प्लस रंग काला न.PB 02 AK 6707
3-01.पैसन प्रो रंग काला सफेद बिना नम्बर
4- पैसन प्रो रंग लाल काला बिना नम्बर
5-पैसन प्रो रंग लाल काला न UP 30 P 9109
6- पैसन प्रो रंग काला न UP 76 क 7860
हैं गिरफ्तार अभियुक्त रंजीत इससे पहले भी जेल जा चुका है गिरफ्तार करने वाली टीम में
विरजाराम स्वेट प्रभारी उप निरीक्षक क्रांतिवीर सिंह स्वेट टीम
वरिष्ट उप निरीक्षक राकेश सिंह उप निरीक्षक लाल सिंह राणा
कान्स ओमसरन विजय भान जय प्रकाश पुष्पेंद्र सिंह अम्रत सिंह मोहित कुमार ड्राइवर महावीर सिंह आदि थे
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

5 hours ago