Categories: Crime

बाघ एवम चीते की खाल और हड्डियों के साथ 6 गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी
गौरीफंटा // भारत से अटैच सीमा के पार नेपाल राष्ट्र  के जिला कैलाली पुलिस ने बाघ (टाइगर) व चीते की खालों, हड्डियों के साथ छह लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। इस हुई गिरफ्तारी के जानकारी के बाद सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां और दुधवा पार्क प्रशासन के भी होश उड़ गए हैं और वह हो रही इस तस्करी से सकते में भी आ गये हैं ।पुलिस कार्यालय कैलाली के जानकारी देने के अनुसार क्षेत्रीय पुलिस अनुसंधान टीम ने विशेष मुखबिर की सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर लोकराज भट्ट के नेतृत्व में बीती रात गोदावरी नगर पालिका के वार्ड संख्या 12 एवं घोड़ाघोड़ी नगर पालिका के वार्ड नंबर सात कीरतपुर से बाघ की एक, चीते की तीन खालों व सात किलो हड्डियों के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस कप्तान कैलाली ने पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि बाघ की खाल 11 फिट लंबी व दो फिट पांच इंच चौड़ी है। बाकी की लंबाई चौड़ाई इससे कम है। कुल तीन खालें मिली हैं, जबकि सात किलों हड्डियां भी बरामद हुईं। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम धर्म राज पौडेल, पूर्ण बहादुर आली, राम बहादुर चौधरी, रमेश चौधरी, गगन साउद व लोक बहादुर बिक बताये हैं। छह लोगों में से सबसे बुजुर्ग धर्मराज है। ये सभी जनपद कैलाली के आस पास के क्षेत्रों के निवासी हैं। इनमें से कई लोग जंगली जानवरों के शिकार व वन्य जीवों से जुड़े अन्य अपराधों से पहले भी जुड़े रहे हैं। पूछताछ के बाद अभियुक्तों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया। जिला वन कार्यालय प्रमुख राजेंद्र केसी ने बताया कि अभियुक्तों पर 10 लाख तक का जुर्माना, 15 साल की सजा व दोनों ही लगाया जा सकता है। इनके पास से दो मोटर साइकिले, छह मोबाइल भी बरामद हुए है।

 इस हुइ तस्करी की पोल खुलने से दुधवा में बड़ी घुसपैठ की बात भी सामने आई है और उन्हे पर सवालिया निशान भी उभरते नजर आ रहें हैं   वन विभाग के द्वारा कड़ी  पूछताछ के दौरान इन अभियुक्तों  ने भारत के दुधवा टाइगर रिजर्व के अंदर भी घुसपैठ करने की बात बताई है। इंडो-नेपाल के बीच खुली सीमा व दुधवा जंगल का विशालकाय क्षेत्र पड़ता है। खुली सीमा का लाभ उठाकर नेपाली शिकारी अक्सर जंगल में घुसकर शिकार एवं लकड़ी कटान करते हैं। चूंकि दोनों देशों की सीमा लगी हुई है ऐसे में अपराध के बाद वे आसानी से नेपाल भाग जाते हैं।
इसके साथ ही सूचना के दौरान  एक और  तस्कर के पास से अजगर की खाल भी बरामद की गयी है ।जानकारी के अनुसार  नेपाल के शहर धनगढ़ी महानगर पालिका के वार्ड संख्या चार से पुलिस ने अजगर की खाल सहित एक व्यकित को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी एक व्यक्ति अजगर की खाल बेंचने के लिए बस स्टाप पर किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना के बाद नेपाल अनुसंधान पुलिस टीम ने छापा मारते हुए शक के आधार पर धनगढ़ी निवासी संतोष को पकड़ा। जिसके थैले से 12 फिट लंबी व एक फुट दो इंच चौड़ी अजगर की खाल बरामद हुई। आरोपी को नेपाल वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago