करिश्मा अग्रवाल
बॉलीवुड का यह दौर बायोपिक फिल्मों का है जब एक के बाद एक लगातार बायोपिक फिल्में ना सिर्फ बन रही है बल्कि लगातार सफल भी हो रही है इसलिए फिल्ममेकर लगातार नयी बायोपिक की घोषणा भी कर रहे हैं।हाल ही में कल्पना चावला और संजय दत्त के जीवन पर बनने वाली फिल्म के बाद इसीे चरण में जल्द ही एक और फिल्म का नाम जुड़ने वाला है जिसका निर्माण सुजीत सरकार कर रहें है।
बता दें कि,इन दिनों रणबीर कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘दत्त’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए है।लेकिन अब सुनने में आया है कि हो सकता है की संजय दत्त का किरदार फ़िल्मी पर्दे पर निभाने के बाद जल्द ही रणबीर आपको क्रांतिकारी उधम सिंह का किरदार निभाते हुए भी नजर आए।जी हां। इस बात का खुलासा खुद फिल्ममेकर सुजीत सरकार ने किया है।
सुजीत सरकार ने कहा कि वो क्रांतिकारी उधम सिंह के जीवन पर फिल्म बनाना चाहते हैं जिन्होंने 1919 में जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए माइकल ओ’ ड्वेयर की हत्या कर दी थी। फिल्ममेकर सुजीत सरकार रणबीर कपूर को स्वतंत्रता सेनानी के तौर पर साइन करने को लेकर बहुत उत्सुक हैं।
खबरों की माने तो इस फिल्म को लेकर सुजीत ने रणबीर कपूर से मुलाक़ात भी की है। लेकिन अभी रणबीर कपूर ने फिल्म को लेकर ना ही हाँ कहा है और ना ही ना। दरअसल रणबीर कपूर संजय दत्त पर बन रही फिल्म में व्यस्त है और उनका कहना है कि जब तक फिल्म पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हो जाती तब तक वे उधम सिंह तो क्या किसी भी दुसरी फिल्म के बारे में सोच नहीं सकते। बता दें कि,सुजीत ने पिंक और पीकू जैसी फिल्मे बनाई हैं और इन्हें लिंक से हटकर फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है।