Categories: Crime

जनता को त्वरित न्याय देने हेतु तहसील व थाना दिवस को बनाया जायेगा सार्थक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता को त्वरित न्याय दिलाने के लिए सरकार तहसील व थाना दिवस की सार्थकता को साकार किया जाएगा। अब यह महज औपचारिक आयोजन नहीं होंगे। यहां पर मिलने वाले हर प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई होगी। थाना तथा तहसील दिवस की मॉनीटरिंग अब जिलाधिकारी तथा एसएसपी करेंगे। अब इन दोनों दिवस को मजबूती मिलेगी।

आंगनबाड़ी व आशा कार्यकता की समस्याओं का 120 दिन में समाधान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आंगनबाड़ी व आशा कार्यकता की समस्याओं का 120 दिन में समाधान होगा। तहसील दिवस को इतना सशक्त बनाएंगे कि एक ही छत के नीचे सभी समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने कहाकि 15 जून तक सभी सड़कें गड्ढा मुक्त कर दी जाएंगी। हर जिला मुख्यालय को 24 घण्टे, तहसील मुख्यालय को 20 घण्टे बिजली मिलेगी। जनता भी बिजली चोरी रोकने में सहयोग करे।
तीन सौ रुपये के स्थान पर पांच सौ रुपये पेंशन
योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांगों को तीन सौ रुपये के स्थान पर पांच सौ रुपये पेंशन दिए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि दिव्यांगों की मदद के लिए एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार सभी जरूरी उपाय करेगी। उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से जुडऩे की अपील की। सीएम ने कहा कि ऐसा करके न सिर्फ अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाएंगे बल्कि बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे। उन्होंने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जलसंरक्षण के स्रोतों और उसकी विशेषता की चर्चा करते हुए कहा कि पहले ताल और पोखरे ही गांवों एवं शहरों में पानी के स्रोत होते थे, लेकिन इस समय पोखरों पर अवैध ढंग से कब्जे कर लिए गए हैं।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago