Categories: Crime

वाराणसी : जारी है सपा की दबंगई, अतिक्रमण दस्ते को धमकाकर भगाया, जेसीबी-बुलडोज़र मुँह लटकाये हुए वापस

जावेद अंसारी
वाराणसी : सपा का सूरज अस्त हुए अरसा बीत चुका है, सूबे की कमान कद्दावर नेता योगी आदित्यनाथ के हाथ में आ चुकी है। उम्मीद ही नही लगभग यकीन था कि समाजवादी पार्टी के दबंग नेता अपना बोरिया बिस्तर बॉध कर हिमालय की किसी गुफा में जा छुपे होगें, लेकिन आज कुछ ऐसा हुआ जिससे हमारे समझ में आ गया कि दबंग और उनकी दबंगई कही नही गई है। भाजपा के राज में भी सपा की हनक बरकरार है। इसकी बानगी भी देखने को मिली वो भी कहॉ? जी हॉ, अपने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में।

मामला दरअसल आदमपुर थानाक्षेत्र का है। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से संबधित है। तमाम लाव-लश्कर के साथ चल रहे अतिक्रमण हटाओ दस्ते का नेतृत्व सतीश चन्द्र जोनल अधिकारी, राजाराम बाल्मीकी निरीक्षक, व संजय श्रीवास्तव निरीक्षक कर रहे थे। साथ में सुरक्षा की दृष्टि से आदमपुर पुलिस के हनुमान फाटक चौकी इंचार्ज चंद्रप्रकाश कश्यप भी पर्याप्त फोर्स के साथ मौजूद थे. अभियान गोलगड्डा तिराहे से पीलीकोठी यानि ठीक आदमपुर पुलिस थाने तक तय था।
बुलडोज़र जब गोलगड्डा से चला तो अतिक्रमण का पर्यायवाची बन चुकी पहिए वाली अधिकतर गुमटियॉ पहले ही रफुचक्कर हो चुकीं थी, जो रह गयीं उनको जेसीबी ने अण्डों की तरह फोड़ दिया। आधा दर्जन पक्के चबूतरे, दो सड़क तक पैर-पसार चुके बारजे ध्वस्त कर दिए गये। लोग चुपचाप अपना तीन इंच आगे बढ़ा हुआ चबूतरों को टूटता देखते रहे, मजाल है कि कहीं से कोई चूंचाँ करता। यह है उत्तरप्रदेश में बदले हुए शासन की हनक, लेकिन साधो यह लाव लश्कर जैसे ही पीलीकोठी पहुँचा, सारी की सारी हनक काफूर होती नजर आयी।
अतिक्रमण दस्ता को लीड कर रहे अधिकारियों ने आदमपुर थाने के ठीक पास बनी सपा के एक कद्दावर समर्थक की पीली बिल्डिंग के आगे बढ़े हुए पक्के निर्माण को तोड़ने का जैसे ही आदेश दिया, सपा नेता व समाजवादी पार्टी महानगर उपाध्यक्ष के भाई अपने गुर्गो के साथ अतिक्रमण दस्ता पर दंबगई करने लगे। सपा नेताओं की दंबगई के आगे अतिक्रमण दस्ते की एक ना चली और अतिक्रमण दस्ते को बैरंग वापस लौटना पड़ा। ज्ञात हो ये पीली बिल्डिंग सपा के महानगर अध्यक्ष इकबाल अंसारी के भाई की है। पीली बिल्डिंग के मालिक व सपा नेता नगर निगम अधिकारियों पर रौब झाड़ते रहे और कहते सुने गये कि प्रदेश के बड़े से बड़े आईएएस, पीसीएस, आईपीएस अधिकारी इसी पीली बिल्डिंग में कपड़े लेने के लिए आते रहते है। इसी पीली बिल्डिंग से प्रदेश के बड़े ब्यूरोक्रैट्स, डिप्लोमैट्स का कपड़ा जाता रहता है। उनका यह कपड़ा बॉटने वाला पासा चल गया और इससे पहले कि और मलामत हो अधिकारीगण ने वहॉ से सरकना बेहतर समझा। यह सब देख-जानकर हम तो साधो सपा के कायल हो गए कि सिर्फ अपनें कपड़े बॉटने का वार्षिक बजट सुना कर सत्ता में न होने के बावजूद अपने सड़क तक बढ़े पैर को बचा लेना वाकई अपने आप में स्टाईलिश दबंगई है।
वही दूसरी ओर सपा नेताओं की दंबगई के आगे अतिक्रमण दस्ता के पसीने झूट जाने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग चर्चा करते दिखे कि तेजतर्रार फायर ब्रांड मुख्यमंत्री योगीराज के राज में आखिर ऐसी क्या वजह थी कि अतिक्रमण दस्ते को सपा नेताओं की दंबगई के आगे झुकना पड़ा। जो भी हो साधो, इससे कौन इंकार कर सकता है कि कपड़ा सबकी जरूरत है। बाकी कल किसने देखा है, वैसे भी वापस जाते बुलडोज़र और जेसीबी के माथे पर शिकन साफ नजर आयी, क्योकि उनको कपड़े की वाकई जरूरत नही होती, यदि वो कल लौटे तो, साधो समझ जाओ।
pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

1 day ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

1 day ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

1 day ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

1 day ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

1 day ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

1 day ago