Categories: Crime

पत्रकार के सम्मान में आईरा कानपुर एक बार फिर आई मैदान में

विरोध प्रदर्शन के बाद विजय की मुद्रा में पत्रकार
समीर मिश्रा.
कानपुर. कल आईसक्रीम के काले कारोबारियों के खुलासे के सम्बन्ध में समाचार संकलन के दौरान एक आईसक्रीम कारोबारी ने एक वेब न्यूज़ के छायाकार अरुण कश्यप को देख लेने और झूठे मुक़दमे में फंसा देने की धमकी देने का प्रकरण हुवा था. पत्रकार अरुण कश्यप ने इसको आम गीदड़ भभकी समझते हुवे अपना कर्तव्य निभाया और समाचार को प्रमुखता से उजागर किया.

आज PNN24 न्यूज़ पर इस समाचार को प्रमुखता से प्रकाशन के बाद काले कारोबारी में हडकंप मच गया और उसने आनन् फानन में सम्बंधित थाने को एक झूठा शिकायती प्रार्थना पत्र देने की बात कही और सम्बंधित थाने के प्रभारी ने पत्रकार को फ़ोन करके मुक़दमे में जेल भेजने की धमकी दे डाली. पीड़ित पत्रकार ने अपनी व्यथा कथा जब आईरा को बताई तो आईरा तत्काल एक्शन में आ गई. पत्रकार के सम्मान में आईरा मैदान में नारे के साथ प्रदेश संरक्षक नीरज तिवारी, जिला अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह, सौरभ गुप्ता, जिला महामंत्री मुहम्मद नदीम, संयुक्त मंत्री फैसल हयात के साथ दर्जनों पत्रकार थाना हरबंश मोहाल पहुच गए और पुलिस की कार्यशैली पर आवाज़ बुलंद करने लगे. घटना की सूचना जैसे जैसे शहर में होती गई पत्रकारों की भीड़ थाने में बढ़ती रही. प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेश त्रिवेदी भी अपने साथियों के साथ थाने पहुचे और पुलिसिया कार्यवाही की निंदा किया. अंततः थाना प्रभारी ने अपने शब्दों हेतु पत्रकारों से क्षमा मांगते हुवे पीड़ित पत्रकार से शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर जांच हेतु आदेशित कर दिया.
आज के इस विरोध प्रदर्शन में नीरज तिवारी, सुरेश त्रिवेदी, योगेन्द्र अग्निहोत्री, आशीष त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह,सौरभ गुप्ता, संजय शर्मा, मुहम्मद नदीम, फैसल हयात, सिद्धार्थ ओमर, अमित कश्यप, मुहम्मद अनीस, पप्पू यादव, स्वप्निल तिवारी, लक्ष्मी शंकर यादव, समीर मिश्रा, मुहम्मद मोमिन, अकबर अली, विकास अवस्थी, रमाकांत चौरसिया, मंगल सिंह, मुहम्मद शरीफ, शावेज़ आलम, निजामुद्दीन, अमित राजपूत, अब्दुल बारिक, सय्यद आरिफ, आरिफ खान, अब्दुल कासिम वारसी, विवेक श्रीवास्तव  इत्यादि पत्रकार मौजूद थे. विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय प्रवक्ता तारिक आज़मी ने पत्रकारों की इस एकता पर भूरी भूरी प्रशंसा किया. वही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुनीत निगम ने सभी पत्रकारों को इस विजय की बधाई देते हुवे कहा कि पत्रकारों को ऐसे ही एकता बना कर रखना चाहिए. आईरा पत्रकारों के हर सुख दुःख में खड़ी रहती है.
pnn24.in

Recent Posts

तिरुपति भगदड़ मामले पर बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘सरकार को सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने चाहिए’

तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…

58 mins ago

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

20 hours ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

3 days ago