Categories: Crime

इराक़ – दाइश के कई ठिकाने तबाह, दर्जनों बम निष्क्रिय

प्रमोद दुबे
इराक़ी सैनिकों ने एक सफल अभियान के दौरान हमरीन के दक्षिणी पर्वतांचल में दाइश के 22 ठिकानों को तबाह कर दिया और दर्जनों बम को निष्क्रिय बना दिया। इराक़ी न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ी सेना के मीडिया विभाग ने रविवार को एक बयान जारी करके कहा है कि इराक़ी सेना ने एक अभियान के दौरान दाइश के दसियों ठिकानों को तबाह कर दिया।

इस मीडिया विभान ने अपने बयान में कहा कि पूर्वी दजला के नियंत्रण कक्ष के सैनिकों ने स्वयं सेवी बलों की सहायता से हमरीन पर्वत श्रंखला के दक्षिण में स्थित तरफ़ाया क्षेत्र को एक अभियान के दौरान आतंकियों के नियंत्रण से स्वतंत्र करा लिया है। सेना ने अपने बयान में कहा कि दक्षिणी हमरीन में सेना की कार्यवाही में दाइश के 22 ठिकाने ध्वस्त हुए जबकि 14 बमों को निष्क्रिय बनाया गया तथा दो पेट्रोल बम को तबाह किया गया और कई कार बमों को निष्क्रिय बनाया गया।
वर्तमान समय में इराक़ के पश्चिमी मूसिल में ही दाइश का अन्तिम ठिकाना है।  इराक़ी सैनिकों और स्वयंसेवी बलों ने इसे पूरी तरह से घेर लिया है और सीरिया की सीमा से की जाने वाली दाइश सहायता के मार्ग बंद कर दिये हैं।  इस प्रकार कहा जा सकता है कि इराक़ी सैनिकों और संवयंसेवी बलों के सहयोग से “मुहम्मद रसूल अल्लाह” नामक सैन्य अभियान का मुख्य उद्देश्य पश्चिमी मूसिल को दाइश मुक्त बनाना है जो निकट भविष्य में प्राप्त किया जा सकता है। सैनिक सूत्रों का कहना है कि पश्चिमी मूसिल के 90 प्रतिशत से अधिक भूभाग को दाइश के आतंकवादियों से मुक्त कराया जा चुका है।  इन सूत्रों का कहना है कि पवित्र महीने रमज़ान से पहले अर्थात लगभग दस दिनों के भीतर इस स्ट्रैटेजिक नगर को पूर्ण रूप से दाइश के हाथों से मुक्त करा लिया जाएगा।                      
pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

13 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

14 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

22 hours ago