Categories: Crime

समर लैंम्प मे प्रशिक्षण लेते स्कुल के बच्चे

सी.पी.सिंह विसेन

बलिया :– रसड़ा तहसील क्षेत्र के कोलंबस इंटरनेशल स्कूल सिसवार मे आयोजित समर कैम्प मे बुधवार को छात्र छात्राओं ने जम कर मौज मस्ती किया। प्रिन्सपल दीपक सिंह के निर्देशन मे प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए त्वरित व सुरक्षित तरीका अपनाने हेतु छात्रो ने पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान खतरे की घंटी बजते ही 1425 छात्रो को तीन मंजिला भवन से मात्र दो मिनट मे ही सकुशल बाहर निकाला गया।

पूर्व योजना के अनुसार खतरे का संकेत होते ही सभी शिक्षक अपने अपने निर्धारित स्थल पर पूरी तत्परता से खडे होकर छात्रों को बाहर निकालने मे सहयोग करते रहे।   कैम्प मे 57 छात्र नृत्य एवं संगीत के सुक्ष्तम तकनीकों एवं खूबियो का अध्ययन व अभ्यास किए। बाम्बे से पधारे कोरियोग्राफर.अवनीश जायसवाल.व उनकी टीम के सदस्य निदेशक दीपक जायसवाल., शाहनवाज , साधना मिश्रा आदि ने विभिन्न प्रकार के डान्स का प्रशिक्षण दिया। अपने संबोधन मेप्रिन्सपल दीपक सिंह ने कहा कि इस प्रकार के पूर्वाभ्यास हमे आपदा के समय धैर्य , चातुर्य , व सतर्कता के साथ साथ.आपदा प्रबंधन मे सहायता करते हैं। इस प्रकार के पूर्वाभ्यास से हम होने वाले नुकसान को अधिक से अधिक नियंत्रित कर सकते हैं। कार्यक्रमो के संचालन मे प्रिती सिंह , मारकंडेय प्रसाद , जमील अहमद , पंकज पांडेय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। विद्यालय की प्रबंध निदेशक रीता सिंह ने आभार प्रकट किया। समर कैम्प 22 मई तक चलेगा।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago