Categories: Crime

एटीएम कैशलेस, चक्कर काट रहे आम नागरिक

सुहैल अख्तर
घोसी (मऊ)। नोटबंदी एवं मार्च क्लोजिंग की मार से लोग अभी ठीक से उबर भी नहीं पाए थे कि  लगातार एक सप्ताह से बैंक एटीएम में कैश की किल्लत ने आम लोगों को बड़ी समस्या में डाल दिया है। कई लोगों के घर शादियाँ, बच्चे की पढाई, गंभीर बीमारी आदि कई महत्वपूर्ण काम अभी उनके माथे पर हैं, लेकिन कैश कि कमी ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं। बैंक खाते में पैसे होते हुए भी आम नागरिक रुपए का उपयोग नहीं कर पा रहे है। इन दिनों में एटीएम अर्थात आॅल टाइम मनी वाली कहावत फेल होती दिखाई पड़ रही है। सभी बैंकों के एटीएम का हाल एक जैसा ही है।

किसी भी एटीएम में पैसे नहीं है। कहीं मशीन खराब कह लोगों को लौटाया जा रहा है, तो कहीं पैसे की नहीं होने की बताकर उन्हें वापस भेज दिया जाता है। समय की कमी की वजह से लोग बैंक में जाकर चेक से पैसे निकालने में असर्मथ होते है। जिस वजह से एटीएम से पैसे निकालना ज्यादा सहज होता है, लेकिन इन दिनों यह सहजता लोगों पर काफी भारी पड़ रहा है। अपना ही पैसा निकालने के लिए प्रचंड धूप में लाइन में खड़े है।

सबसे ज्यादा ग्राहकों वाली बैंक भारतयी स्टेट बैंक है, इस बैंक के भी एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे है। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। किसी के घर में शादी है तो किसी को शादी में उपहार देने के लिए शाॅपिंग करनी है, लेकिन सबसे बड़ी दुविधा यह है कि शादियों के इस सीजन में लोग कैश की कमी से जुझ रहे है। एटीएम सिस्टम फेल है। हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। मऊ के लगभग सभी एटीएम में नोटबंदी के माहौल है। जिन एटीएम में रुपए थे वह भी दोपहर बाद समाप्त हो जाते है। 90 फीसदी एटीएम खाली मिले। कैश निकालने के लिए लोगों में आपाधापी रही। लोग कैश निकालने के लिए कई एटीएम के चक्कर काटते नजर आए। जैसे ही लोगों को किसी एटीएम में कैश रहने की जानकारी मिलती वे उस एटीएम की तरफ चल पडे। यह हाल किसी एक बैंक के एटीएम का नहीं था। सभी बैंकों के एटीएम का ही रहा।
जानकारी के अनुसार आरबीआई मुख्यालय से कैश की सप्लाई नहीं होने की वजह से ऐसी स्थिती उत्पन्न हुई है। पिछले 15 दिनों से एटीएम में कैश का संकट छाया हुआ है। बैंक शाखाओं का काम तो किसी तरह चल जा रहा है, लेकिन एटीएम सेवा चरमरा गई है। घोसी नगर  समेत अन्य सभी मुख्य स्थानों पर स्थित एटीएम में पैसे नहीं थे। जिन एटीएम से कैश निकल रहा है लोगों की लम्बी कतार देखने को मिल रही है।
pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

4 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

4 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

5 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

5 hours ago