(जावेद अंसारी)
शब्बीरपुर गांव जाने से रोके गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज नई दिल्ली से सड़क मार्ग से आकर जिले के बार्डर पर शब्बीरपुर गांव की हिंसा से पीडि़त परिवार के लोगों से भेंट की, राहुल गांधी सहारनपुर के सरसावा बार्डर पर पीडि़त परिवार के लोगों से मिले, उसके बाद वापस नई दिल्ली लौट गए, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अनुमति न मिलने के बावजूद आखिरकार यूपी सीमा तक पहुंच गए और वहां स्थित पंजाब-हिमाचल ढाबे पर हिंसाग्रस्त शब्बीरपुर गांव के कुछ पीडितों से मिले, करीब पन्द्रह मिनट बात करने के बाद कहा कि शब्बीरपुर समेत अन्य स्थानों पर हुई हिंसा के लिए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जिम्मेदार है, राहुल ने कहा कि पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के कारण ही हिंसा बढ़ी,
राहुल ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था बदहाल, देश में हर इंसान जिसके पास पावर नही,डरा हुआ है, देश चलाने का कोई तरीका नही,मैं सहारनपुर जाना चाहता था मुझे वहां जाने से रोका गया मत प्रशासन के आग्रह पर वापस लौट गया, वह सड़क मार्ग से दिल्ली से सहारनपुर गए उनके साथ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और राजबब्बर समेत कांग्रेस के कई नेता थे, वह हरियाणा होते हुए वहां पहुंचे थे संभवतया उन्होंने यह मार्ग इस लिए चुना क्योंकि इससे पहले शुक्रवार को उनको राज्य सरकार की तरफ से वहां जाने की अनुमति नहीं दी गई थी, संबंध उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था आदित्य मिश्रा ने कहा था कि अगर राहुल गांधी ने सहारनपुर में प्रवेश करने का प्रयास किया तो उनको जिले की सीमा पर ही रोक दिया जाएगा| राहुल ने कहा कि वह शब्बीरपुर के कुछ पीडि़तों से मिलें हैं और उनके दर्द को समझा है, पीडि़तों ने भी उनसे यही कहा है कि यह सब पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण हुआ है, राहुल गांधी ने योगी के साथ ही मोदी सरकार पर भी निशाना साधा, राहुल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भी हिंसा की आग में जल रहा है और इसका फायदा पाकिस्तान को हो रहा है|
मजदूरी करने वाले दल सिंह के साथ उसका 9 साल का बेटा बादल भी था, राहुल जब दलितों से बात कर रहे थे, तभी उनकी नजर बादल पर पड़ी, सहमे बादल को कांग्रेस नेता ने पास बुलाया और गोद में बिठाकर सिर पर हाथ फेरते हुए पुचकारा, नाम पूछा तो बच्चे ने बादल बताया,पढ़ाई के बारे में पूछा तो बच्चे की आंखे भर आई और वह बोला- कक्षा 4 में,राहुल के लाड़ से बच्चे की आंखें भर आईं और बड़ी ही मायूमियत से वह बोला, सर हमारा घर जल गया, उसको बनवा दोगे, मेरा बस्ता और ड्रेस भी नहीं रही, वह दिला दोगे, बच्चे को टकटकी लगाए देख रहे राहुल ने फौरन कांग्रेस नेता इमरान मसूद से कहा, इस बालक का मकान जरूर बनवा देना| दरअसल हिंसा में हुई आगजनी में दल सिंह का मकान जला दिया गया, घर में कुछ नहीं बचा, सब जल गया, बच्चों की किताबें और कपड़े भी आग में स्वाहा हो गए, बच्चे स्कूल तक नहीं जा रहे हैं|