Categories: Crime

सी.पी.सिंह विसेन के संग बलिया आंचलिक समाचार

दो पक्ष आपस में भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे
बलिया। भीमपुरा थाना क्षेत्र के सिधौली चौहान बस्ती में पुरानी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठी डंडा तथा धारदार हथियार से अचानक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल पक्ष की तरफ से लिखित तहरीर  पुलिस को दे दिया गया है.

सिधौली चौहान बस्ती निवासी सानू चौहान ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव में ही उनकी पुरानी जमीन है, जिसको लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा है. शनिवार को दोपहर में दूसरे पक्ष ने लाठी डंडा तथा धारदार हथियार लेकर अचानक उसके घरवालों पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया. जिसमें उसकी मां उर्मिला देवी, बड़े पोता राम लक्षन चौहान, चचेरे भाई अवधेश, संतोष चौहान और सानू गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्हें तत्काल पीएचसी पहुंचाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
ग्रामप्रधान के असामयिक निधन से गाव मे शोक
बलिया:- तहसील क्षेत्र बिल्थरारोड के कसौण्डर निवासी व ग्राम पंचायत कसौण्डर की वर्तमान ग्राम प्रधान भारती  सिंह (45) पत्नी लल्लन सिंह का निधन सोमवार की सुबह 6 बजे बंगलौर के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया ।वह विगत कुछ महीनो से लीवर समस्या से पीडित थी।बंगलौर के अस्पताल मे उनका लीवर ट्रांसप्लांट हुआ था।जिसके बाद हुए इन्फेक्शन से मौत हो गयी।असमय निधनकी खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ।उनके पैतृक आवास  पर शुभेच्छुओं की भारी भीड़ जमा हो गयी। हर कोई निधन की खबर सुनकर आवाक हो जा रहा था।वही इकलौते पुत्र अभिनाश सिह का रोते रोते बुरा हाल हो गया है।
देश की तरक्की उस देश के किसानों, मजदूरों, कारीगरों व कर्मचारीगणों पर निर्भर : सागर सिंह
बलिया:–नगर पालिका बलिया मे नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष सागर सिंह राहुल के नेतृत्व में कई वर्षों से खराब पडे़ गुदरी बाजार के सड़क पर मजदूर भाईयों के साथ श्रम करके मजदूर दिवस मनाया गया। श्रम के पहले सर्वप्रथम कई श्रमिकों को गुरूद्वारा रोड कैम्प कार्यालय में सम्मानपूर्वक मिठा सर्बत पिलाया गया।
सागर सिंह राहुल ने कहा कि विश्व भर में अंर्तराष्ट्रीय मजदूर दिवस एक मई को मनाया जाता है। किसी भी देश को तरक्की उस देश के किसानों, मजदूरों, कारीगरों व कर्मचारीगणों पर निर्भर करता है। एक मकान को खड़ा करने और सहारा देने के लिए जिस तरह मजबूत नींव की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ठीक वैसे ही किसी समाज, व्यवसाय, उद्योग, संस्था देश को खड़ा करने के लिए कर्मचारियों की विशेष भूमिका होती है।
जैनेन्द्र पाण्डेय मिंटू ने कहा कि यह दिवस उस श्रमिक वर्ग को समर्पित है जो अपना खून, पसीना बहाकर अथक परिश्रम करके विश्व के विभिन्न हिस्सों में दिनरात काम करके उस देश के प्रगति में अपना अमूल्य योगदान देते है। साथ ही साथ भारत को समृद्धि में अपना योगदान करके हमारे मजदूर भाई इस देश को मजबूत बनाने के लिए योगदान करके हमारे मजदूर भाई इस देश को मजबूत बनाने के लिए कोटि-कोटि बधाई व नमन करते है। कार्यक्रम में पवन तिवारी, शिवकुमार यादव, अरूण श्रीवास्तव, रोहित गुप्त, सरदार बाबूलाल, मुन्ना प्रसाद, गोपालजी, विरेन्द्र, लालबिहारी, मो0असलम, गिरिशकांत गांधी, छोटेजी रौनियार, लड्डू रौनियार, काशीनाथ, शिवजी, राजेन्द्र प्रसाद, श्यामदेव, भोला रौनियार, सत्यदेव, ओमप्रकाश, उपेन्द्र, बृजेश, दिग्विजय, राजीव, रामनरेश, बृजबिहारी, अशोक, शैलेश आदि मजदूर भाई लोग उपस्थित रहे।
ग्रामीणो ने कि गाव की साफ सफाई
बलिया:- तहसील क्षेत्र बिल्थरारोड के नगरा ब्लाक  अन्तर्गत  करौदी गांव में मंगलवार को प्रधान प्रतिनिधि सर्वदमन चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर खुद  ही फावड़ा उठा लिया और गंदी नालियों की सफाई करने लगे। उनको देख अन्य ग्रामीण भी सहयोग करने लगे।कुछ ही देर में गांव की नालिया साफ़ दिखने लगी। हालाकि इस दौरान सफाई कर्मियों के प्रति लोगों की नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी यदि अपनी ड्यूटी सही से करते तो ग्रामीणों को फावड़ा नहीं उठाना पड़ता ।उन्होने  सफाई कर्मियों को सुचारू रूप से कार्य करने के लिए ग्राम प्रधान से शिकायत भी  किया।
धूमधाम से मना काशीदास बाबा का पूजा
बलिया:- तहसील क्षेत्र बिल्थरारोड के इंद्रौली मलकौली गाँव में पूर्व प्रधान वीरेन्द्र यादव के यहाँ यदुवंशियों के आराध्य देव श्री काशी दास   बाबा का पूजन मंगलवार को पंथी श्री नन्हकू यादव ने परंपरागत  ढंग से विधि विधानत: धूमधाम से संपन्न  कराया।उक्त अवसर पर पंथी श्री यादव ने कहा कि भारत वर्ष की पावन धराधाम पर द्वापर युग से ही मुख्य रुप से यदुवंशियों द्वारा श्री काशी दास बाबा (श्रीकृष्ण भगवान) के पूजन की परंपरा चली आ रही है।पूजा करने कराने का अधिकार सबको है,किसी जाति,वर्ग विशेष को ही नहीं।गो संवर्धन, गोपालन एवं गो सेवा के माध्यम से सभी पापमुक्त होकर इहलोक में सुख समृद्धि का  भोग एवं परलोक में श्रीकृष्ण का सामीप्य सहज ही में प्राप्त कर सकते हैं।मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ के बीच श्री काशी दास बाबा के गगनभेदी जयकारे की गुंज से पूरा माहौल  भक्तिमय बन गया था।श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पंथी ने बताया कि इस साल वर्षा सामान्य होने से अनाज की पैदावार संतोषप्रद होगी।जनमानस में खुशहाली आयेगी।राधे-राधे,कृष्ण -कृष्ण का मानसिक जप करते रहें।पूजन के अंत में श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रुप में पूड़ी खीर,भउरी जाउर का श्रद्धा भाव से छककर भोग लगाया।उक्त अवसर पर योगेन्द्र यादव,सुरेन्द्र यादव,संजय दूबे,मुन्ना प्रधान,अनिल प्रधान,हरीन्द्र यादव,रवीन्द्र,रामाश्रय,रामअवध,रामअशीष,रमाकांत आदि उपस्थित रहे।
ग्राम प्रधान के निधन पर शोक
बलिया:– तहसील क्षेत्र बिल्थरारोड के नगरा ब्लाक  अंतर्गत  कसौण्डर की ग्राम प्रधान भारती सिह के निधन के शोक मे सोमवार को कल्पनाथ व भारती आईटीआई ,उषा राजीव पब्लिक स्कूल, आर्यभठ्ठ सीनियर सेकन्ड्री स्कूल व प्राथमिक विधालय बन्द रहे। सभी ने शोक सभा कर गन्तव्य आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। मालूम हो कि सोमवार के सुबह बंगलुरु के प्राइवेट अस्पताल में भारती सिंह का निधन हो गया।उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को वाराणसी में मणिकर्णिका घाट पर किया गया ।मुखाग्नि पति लल्लन सिंह ने दिया। भारती सिह नगरा ब्लाक मे सबसे अधिक मतो से चुनाव जीती थी।वह काफी सरल स्वभाव की महिला थी।
आग लगने से तीन सौ गेहूँ का बोझ जल कर राख
बलिया : नगरा थाना क्षेत्र के ताड़ी बड़ा गावँ महुआ के कमलेश सिंह पुत्र  रामअवध सिंह के खेत में रात लगभग 1 बजे  के करीब अचानक आग लगने से 2 बीघा का (करीब 300 बोझ गेहु )खेत मे रखा जलकर राख हो गया। हालांकि फायरब्रिगेड को फ़ोन भी किया गया मगर फायरब्रिगेड आने में असफल रहा और कमलेश के सामने ही उनका खेत मे रखा गेहु का बोझ जल कर राख हो गया।आग कैसे लगी इसका पता नही चल सका ।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

16 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

17 hours ago