Categories: Crime

स्वच्छ भारत अभियान पर बच्चों ने निकाली स्वच्छता रैली

हरिशंकर सोनी 

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का सतत क्रियान्वयन किये जाने हेतु ग्राम पंचायत सबसुखपुर लम्भुआ में खुले में शौच से मुक्त करने के उद्देश्य से आज प्राथमिक विदयालय सबसुखपुर के बच्चों ने तख्तियाँ लेकर स्वच्छता सम्बन्धी नारे “हम सबने ठाना है घर घर शौचालय बनवाना है।“शौचालय का करें प्रयोग, दूर करें तन मन का रोग “।”बहू बेटियाँ दूर न जाऐ घर घर शौचालय बनवाऐ”॥”स्वच्छ रहे – स्वस्थ रहे”। आदि नारों के साथ पठखौली गज ऊपुर सबसुखपुर आदि बस्तियों में नारे लगाते हुए रैली निकाली ।

जनमानस को शौचालयों के निर्माण व प्रयोग के सम्बन्ध में जनजागरुकता कर अवगत कराया।रैली का समापन प्राथमिक विदयालय सबसुखपुर पर किया गया। समापन के अवसर पर बोलते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी अश्विनी सिंह ने कहा कि शासन द्वारा शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहन राशि दी जा रही है जिस घर में शौचालय नहीं है वे शौचालय का निर्माण कर उसका प्रयोग करें। ग्राम प्रधान अरविन्द प्रकाश पाठक ने कहा कि हम सबके प्रयास से इस गाँव को खुले से शौच मुक्त किया जाऐगा जो भी सहयोग होगा हम सबकरेगें। इस मौके पर राजेश द्विवेदी अजयराज प्रतिभा पाण्डेय  ए बी आर सी रणवीर सिंह रघुनन्दन पाण्डेय अश्विनी पाण्डेय नन्हका ,सरोज, प्रियंका  आदि लोग उपस्थित रहे ।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

15 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

16 hours ago