Categories: Crime

अखिलेश भी लगायेगे जनता दरबार, सुनेंगे दुख-दर्द

जावेद अंसारी
समाजवादी पार्टी अब एक ऐसा कदम उठाने जा रही है जिससे शायद मतदाताओं का दिल जीता जा सके। अपने आप मे यह एक नई परम्परा होगी, कहाँ तक और कितना कारगर  होगी किसी राजनीतिज्ञ के गले से न उतारने वाली बात है। सत्ता से बेदखल होने के बाद ऐसे कदम उठाये जाना स्वाभाविक है पर उसका कितना लाभ होगा या वर्तमान सरकार समाजवादी पार्टी के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर किस प्रकार कार्यवाही होगी ये विचारणीय प्रश्न है।

सत्ता में न होने के बावजूद समाजवादी पार्टी ने  एक जून से समानांतर जनता दरबार लगाने का विचार बनाया है।। इस जनता दरबार मे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उन्हें सरकार के सामने रखेगे। समाचारो में अपना स्थान बनाने के उद्देश्य से भी यह कदम पार्टी हित में होगा। समाजवादी पार्टी का मानना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में लोगों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा है और लोग मायूस लौट रहे है।
समाजवादी पार्टी के जनता दरबार संबंधी यह सूचना पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने दी  है। सपा कार्यालय में लोगों की समस्याएं आज भी सुनी जा रही हैं। वहां आने वालों की भीड़ को देखते हुए इसे व्यवस्थित रूप दिया जाएगा क्योंकि लोगों को भाजपा सरकार से निराशा ही मिल रही है। मुख्य प्रवक्ता चौधरी ने कहा कि दो माह में योगी सरकार ने सिर्फ हवाई घोषणाएं की । चौधरी के अनुसार न अपराध रूके, न लूट कम हुई और न जातीय व सांप्रदायिक हिंसा पर रोक लगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संवैधानिक शपथ की अनदेखी कर राग-द्वेष की भावना से  काम कर रही है।
जगह-जगह पुलिस वाले पीटे जा रहे है। भगवा अंगोछे वालों के आगे प्रशासन तंत्र नतमस्तक है। भाजपा राजनीति में अपनी कोई स्वस्थ परंपरा तो स्थापित नहीं कर पाई, उल्टे समाजवादी सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर जनता का ध्यान अपनी अकर्मण्यता, अक्षमता से हटाने की कोशिशें की जा रही हैं।
pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

3 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

3 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

24 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago