Categories: Crime

मऊ के समाचार संजय ठाकुर के साथ

पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अभिषेक यादव के निर्देशन में अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने व वांछित/वारंटी  अभियुक्तों के जल्द से जल्द गिरफ्तारी अभियान के क्रम में कुल 14 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार- थाना कोपागंज क्षेत्रार्न्तगत फतेहपुरताल नरजा में हुये आगजनी, तोड़फोड़ व उपद्रव में 08 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

मऊ। थाना कोपागंज में आज दिनांक 08.05.17 को थाना प्रभारी कोपागंज मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान मु0अ0सं0 122/17 धारा 147,336,436,447,353,504,506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में फरार वांछित अभियुक्तगण लालता प्रसाद, कान्ता पुत्रगण श्यामसुन्दर, नरेश पुत्र टेकमान, संजय, धनंजय, गोविन्द पुत्रगण राजेन्द्र कन्नौजिया, सुनील पुत्र रवीन्द्र, नागेन्द्र पुत्र नवमी निवासीगण फतेहपुरताल नरजा थाना कोपागंज मऊ के क्रमशः घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
थाना दोहरीघाट क्षेत्रार्न्तगत रोडवेज के पास गाड़ी रोककर अवैध वसूली में संलिप्त तीन व्यक्ति गिरफ्तार-
मऊ। थाना दोहरीघाट में रविवार सायंकाल उपनिरीक्षक एसएन यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान कस्बा दोहरीघाट रोडवेज से पप्पू राय पुत्र रामहित निवासी जोल्हापुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़, संजय पुत्र कुमार सोनकर निवासी खटिकटोला थाना दोहरीघाट, संजय पुत्र सुभाष चन्द निवासी गोठा थाना दोहरीघाट मऊ को गाड़ी रोककर अवैध वसूली करते हुये रंगे गिरफ्तार कर लिया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 158/17 धारा 384 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
दहेज हत्या में वांछित एक अभियुक्ता गिरफ्तार
मऊ। थाना दोहरीघाट में आज दिनांक 08.05.2017 को उपनिरीक्षक बेचन कुमार मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर लाटीपुर पेट्रोल पम्प के पास से मु0अ0सं0 366/17 धारा 498ए,304बी,207 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट में फरार वांछित अभियुक्ता लालती देवी पत्नी कपिलदेव सिंह निवासिनी सरायगनेश थाना घोसी मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
मऊ। थाना दक्षिणटोला में आज दिनांक 08.05.17 को प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण द्धिवेदी मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान मु0अ0सं0 151/17 धारा 498ए,323,376बी,406 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट में फरार वांछित अभियुक्त अबूहम्माद पुत्र इश्तियाक अहमद निवासी आजदनगर डोमनपुरा थाना दक्षिणटोला मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
मऊ। थाना मधुबन में रविवार सायंकाल उप निरीक्षक अनिरुद्ध यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान मु0अ0सं0 20/17 धारा 363,366 भादवि व 7/8 पोस्को एक्ट में फरार वांछित अभियुक्त महेश पुत्र दूधनाथ निवासी टिनहरी थाना मधुबन मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
शाति भंग की आशंका में 17 व्यक्ति गिरफ्तार
मऊ। जनपद के विभिन्न थानों से आज दिनांक 08.05.2017 को थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा श्रीप्रकाश पुत्र वीरबहादुर, बालचन्द, लालचन्द्र पुत्र जवाहिर, शम्भू पुत्र बालचन्द निवासीगण नगरीपार थाना दोहरीघाट, थाना घोसी पुलिस द्वारा विजय कुमार पुत्र झिल्लू, अभिषेक पुत्र प्रमोद निवासीगण बसावनपुर, महेन्द्र पुत्र सूरज निवासी कटिहारी थाना घोसी, थाना मधुबन पुलिस द्वारा अखिलेश पुत्र अभिमन्यू, निवासी मुस्तफाबाद, छोटेलाल, सुरेन्द्र पुत्रगण किशुन निवासीगण कटघराशंकर थाना घोसी, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा सादमन पुत्र रामधनी, सोनू पुत्र पप्पू, मुन्ना पुत्र तूफानी, निवासीगण माहपुर, गुड्डू, वकील पुत्रगण सूर्यभान, नखरु पुत्र रामप्रसाद, गौरव पुत्र देवेन्द्र निवासीगण सुरहुरपुर थाना मुहम्मदाबाद मऊ को शांति भंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अर्न्तगत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

6 hours ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

8 hours ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

8 hours ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

13 hours ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

13 hours ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

13 hours ago