Categories: Crime

शर्मनाक : नौकरानी का रेप कर उसको ब्लेकमैल करने वाले अधिकारी पहुँचे हवालात मे ।

फर्रुखाबाद: घर में खाना बनाने के लिये रखी युवती के साथ कई दिनों तक बलात्कार कर उसकी वीडियो बनाकर ब्लेकमेल करने के आरोप में बीएसएनएल के एसडीओ अमर सिंह व डीई अजय प्रताप कुशवाह सहित चार लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है| एसपी ने सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिये है| इसके बाद पुलिस ने एसडीओ, डीई व उसके साथी को गिरफ्तार भी कर लिया है|

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के बेबर रोड भोलेपुर निवासी एक युवती ने महिला थाने में दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा है कि वह लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व बीएसएनएल के कार्यालय में सिम लेने गयी थी| तभी उनकी मुलाकात एसडीओ अमर सिंह राठौर निवासी राजन नगला से मुलाकात हो गयी| उन्होंने युवती को आवास विकास निवासी विभाग के ही डीई अजय प्रताप कुशवाह के घर एक हजार रूपये पर खाने बनाने के लिये रख लिया| युवती ने आरोप लगाया कि लगभग डेढ़ वर्ष तक अजय प्रताप के घर काम करने के बाद जब वह एक दिन उनके रसोई में खाना बना रही थी तो अजय प्रताप की नियत खराब हो गयी| उन्होंने उसके साथ बलात्कार कर दिया| अजय प्रताप ने बलात्कार की वीडियो भी बनायी|
युवती ने कहा है कि घटना के बाद जब वह डीई अजय प्रताप के घर नही गयी तो उन्होंने धमकी देकर घर बुलाया और वीडियो दिखाकर उसे सोशल मिडिया पर बायरल करने की धमकी दी| इसके घटना के चार दिन बाद अजय प्रताप उसे गाड़ी में बिठाकर एसडीओ अमर सिंह व उसके सहकर्मी योगेन्द्र सिंह राठौर के पास ले गये| जंहा उसका गैंग रेप किया गया इसके बाद दोबारा फिर वीडियो बनायी गयी| युवती ने एक आर्मी के जवान पर भी अश्लील हरकते करने का आरोप लगाया है|
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago