Categories: Crime

फ़्रांस के अख़बार लिमोड़ ने बताया ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी को मध्यपूर्व का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति

करिश्मा अग्रवाल
फ़्रान्स से प्रकाशित होने वाले समाचारपत्र लिमोंड ने ईरान के जनरल क़ासिम सुलैमानी को मध्यपूर्व का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बताया है। लिमोंड ने अपने ताज़ा संस्करण में लिखा है कि मध्यपूर्व का सबसे शक्तिशाली पुरुष इराक़ द्वारा थोपे गए युद्ध के दौरान लड़ाई की कला से परिचित हुआ और क्रांति को 37 साल बीत जाने के बावजूद अब भी देश की सेवा कर रहा है। पत्र ने “क़ासिम सुलैमानी, ईरानियों के चेग्वारा” शीर्षक के अंतर्गत एक लेख प्रकाशित किया है।

लिमोंड ने लिखा है कि 17 महीने पहले अमरीका और मध्यपूर्व के कुछ सूत्रों ने क़ासिम सुलैमानी की माॅस्को यात्रा की सूचना दी थी जो सीरिया के बारे में थी। इस पत्र ने जनरल सुलैमानी को मध्यपूर्व का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बताते हुए लिखा है कि वे इराक़ द्वारा थोपे गए युद्ध के दौरान युद्ध की कलाओं से अवगत हुए और सद्दाम का तख़्ता उलटने के बाद इराक़ गए और इस समय सीरिया में हैं। पत्र के अनुसार इस्लामी क्रांति को 37 साल बीत जाने के बाद भी वे लड़ाई में व्यस्त हैं।

लिमोंड ने एक ईरानी समाचारपत्र के हवाले से लिखा है कि वे क्रांति के समय से युद्ध में जीवन बिता रहे हैं, उनकी ज़िंदगी हम जैसी नहीं है, उन जैसे व्यक्ति को बिस्तर में भी मौत की ओर से ख़तरा रहता है, वे शहीद होना चाहते हैं। लेख में कहा गया है कि ख़ुद क़ासिम सुलैमानी ने सन 2009 में इराक़ की सीमा पर लिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि मोर्चा, इंसान का खोया हुआ स्वर्ग है, वह स्वर्ग जो ईश्वरीय भय और शिष्टाचार से बना है। इस फ़्रांसीसी समाचारपत्र ने पिछले वर्षों में जनरल क़ासिम सुलैमानी की सामरिक गतिविधियों का जायज़ा लेने के बाद विभिन्न देशों विशेष कर सीरिया, इराक़ व लेबनान के राजनैतिक धड़ों से उनके संपर्क और सर्वोच्च सैन्य स्तर पर उनकी उपस्थिति की ओर संकेत किया है और कहा है कि काफ़ी समय तक ईरान के लोग उन्हें सही ढंग से नहीं पहचानते थे लेकिन बहुत से देशों के नेता उनसे संपर्क में रहते थे।
pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

15 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

16 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

1 day ago