Categories: Crime

महापौर ने किया सवाई मानसिंह अस्पताल का दौरा,सफाई व्यवस्था को लेकर दिखाई सख्ती

अतिक्रमण तुरंत हटाने के दिए निर्देश

अब्दुल रज्जाक थोई 

जयपुर, 27 मई। महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने शनिवार सुबह सवाई मानसिंह अस्पताल का विस्तृत दौरा किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। महापौर ने अस्पताल के चारों ओर लग रहे अवैध थड़ी-ठेलों को जब्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरस डेयरी बूथ पर गुटखा बिकते पाए जाने पर डेयरी का लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के चारों ओर अतिक्रमण नजर आने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को तुरंत इन्हें हटाने के निर्देश दिए।

इस दौरे में महापौर के साथ पार्षद श्रीमती श्वेता शर्मा, सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ. डीएस मीणा, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. यूएस अग्रवाल, सवाई मानसिंह अस्पताल के उपअधीक्षक डॉ.एसएस राणावत, उपअधीक्षक डॉ. जगदीश मोदी, उपायुक्त सतर्कता श्री बाघ सिंह, उपायुक्त मोतीडूंगरी जोन श्री इन्द्रजीत सिंह, उपायुक्त स्वास्थ्य प्रथम श्री नवीन भारद्वाज, पुलिस निरीक्षक सतर्कता श्री नरेश शर्मा, समाजसेवी श्री संजीव शर्मा व राधेश्याम उपाध्याय उपस्थित थे।
सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
महापौर ने सवाई मानसिंह अस्पताल में बांगड ब्लॉक, गेट नंबर 1 इमरजेंसी के पास, चरक भवन, धनवन्तरि ब्लॉक आदिस स्थानों पर पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर और चारों ओर किसी भी कीमत पर सफाई व्यवस्था में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अतिक्रमण तुरंत हटाने के निर्देश
महापौर ने दुकानदारों द्वारा सड़क पर नालियों पर बैठाकर खाना खिलाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और तुरंत दुकानें बंद करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि सवाई मानसिंह अस्पताल में कुछ लोगों को फूड कोर्ट के लिए जगह आवंटित की गई थी। इस दौरे में महापौर द्वारा निरीक्षण करने पर उस जगह पर मूल आवंटी कोई भी नहीं पाया गया। देखा गया कि लोगों ने आवंटित जगह किराए पर दे रखी है। यह आवंटन 10 वर्ष के लिए हुआ था। इसकी अवधि पूरी हो चुकी है, पर अब भी अतिक्रमण किया हुआ है। महापौर ने अधिकारियों को इस अतिक्रमण को तुरंत हटाने के आदेश दिए।
तीन दुकानों को किया सीज
महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने बताया कि सवाई मानसिंह अस्पताल में लोग दूर-दूर से स्वास्थ्य में सुधार के लिए आते हैं। वहां स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महापौर ने गंदे तरीके से खाना बनाकर सड़क पर बैठाकर खाना खिलाने पर दुकानदारों को फटकारा और तुरंत दुकान हटाने के निर्देश दिए। महापौर ने दुकानों पर गुटखे बिकते देख तुरंत तीन दुकानों को मौके पर सीज करने के निर्देश दिए। महापौर ने बीड़ी, गुटखा व अन्य तंबाकू उत्पाद बेचने पर अन्य दुकानों के चालान काटने के निर्देश दिए गए।
अवैध गुमटियां बंद करवाईं
महापौर ने एसएमएस अस्पताल के बाहर की तरफ सड़क मार्ग को अवरूद्ध कर रिक्शे, थड़ी-ठेलों पर पान, बीड़ी, गुटखा, सिगरेट बेचने वालों को फटकार लगाई और अधिकारियों को तुरंत उन्हें हटाने के निर्देश दिए सवाई मानसिंह अस्पताल के बाहर सड़क पर अतिक्रमण कर कुछ लोगों ने कई अवैध स्थाई गुमटियों का निर्माण कर लिया था। इन सबको देखकर महापौर ने गहरी नाराजगी दिखाई और इन्हें बंद करवाया।
मंदिर के नाम पर कब्जा
सवाई मानसिंह अस्पताल के दौरे में महापौर ने एक स्थान पर मंदिर के नाम पर जगह बनाकर उसमें चल रहे रेस्टोरेंट और रहने के लिए बने मकान पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। महापौर के निर्देश पर उसके दो सिलेंडर जब्त किए गए और मालिकाना कागज जांचकर कार्रवाही की गई।
सुलभ शौचालय का निरीक्षण
महापौर ने सवाई मानसिंह अस्पताल के पास स्थित सुलभ शौचालय का भी निरीक्षण किया। वहां गंदगी पाए जाने पर अधिकारियों को सुलभ शौचालय को नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने सुलभ शौचालय पर रैंप शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने एसएमएस अस्पताल के अन्य स्थानों पर भी विस्तृत दौरा किया।
संयुक्त समिति का गठन किया जाएगा
महापौर ने सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक श्री मीणा के साथ मीटिंग की और उनसे कहा कि सवाई मानसिंह अस्पताल की सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण निरोधक कार्यवाही के लिए संयुक्त समिति का गठन किया जाए। इस समिति में सवाई मानसिंह अस्पताल के अधिकारी, नगर निगम जयपुर के अधिकारी और पुलिस के अधिकारियों को शामिल किया जाए। यह समिति सवाई मानसिंह अस्पताल के चारों ओर साफ-सफाई की व्यवस्था और अतिक्रमण निरोधक कार्यवाही को अंजाम दे।
pnn24.in

Recent Posts

विधायक हंसू राम ने मरीजों में फल वितरित कर मनाया अपना जन्मदिवस

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): 357 विधानसभा बेल्थरा रोड के सुभासपा के विधायक हंसू राम ने अपने…

1 hour ago

बिल्थरारोड (बलिया): असलहे के बल पर 70 हज़ार की लूट

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के सीयर-पशुहारी मार्ग पर बुधवार की प्रातः करीब…

1 hour ago

पारिवारिक कलह से पत्नी ने काटी अपने हाथो से अपनी नसे

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी मठिया निवासिनी संगम कुमार 24 वर्ष…

3 hours ago

आन्ध्रप्रदेश में अपहृत कर बंधक बनाये गए बलिया के युवक को कराया पुलिस ने मुक्त

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): क्षेत्र के फरसाटार निवासी परशुराम राजभर को कई दिनों तक आंध्र प्रदेश…

3 hours ago