Categories: Crime

उफ़ ये कलयुग – भाई ने किया अवैध सम्बन्ध के खातिर भाई की हत्या

राजू आब्दी

झाँसी। थाना सीपरी बाजार अंतर्गत 22 मई को अंकुश झा हत्या के मामले में आज झांसी पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। घटना का खुलासा करते हुवे पुलिस ने बताया कि आरोपी मृतक का ममेरा भाई है जिसका अवैध सम्बन्ध मृतक के पत्नी से था जिसके चलते उसने अंकुश झा की हत्या कर उसका शव कुवे में फेक दिया है. पुलिस के अनुसार आरोपियों कि निशानदेही पर मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.

बताते चले  कि 22 मई को जगदीश प्रसाद निवासी अंबाबाई थाना सीपरी बाजार ने अपने 26 वर्षीय पुत्र अंकुश झाँ के गुमशुदगी की रिपोर्ट सीपरी थाने में दर्ज कराई थी। 25 मई की रात्रि को पुलिस को सूचना मिली थी एक व्यक्ति का शव अम्बावाय के नजदीक क्लोथरा में एक कुएं में पड़ा है। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त अंकुश झा के रूप में हुई। जिसके बाद 27 मई को अंकुश के पिता जगदीश प्रसाद ने गांव के दो लोगों के ऊपर हत्या कराने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। जिसके बाद सी पी पुलिस ने अंकुश हत्या मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने अपना नाम गौरव झा उम्र 23 वर्ष पुत्र द्वारका प्रसाद झा निवासी खिलार बबीना व गुलाब रायकवार उम्र 24 वर्ष पुत्र फूलचंद्र निवासी कैलाश थाना बबीना बताया। अंकुश झा हत्या मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी गौरव झा मृतक अंकुश झां का ममेरा भाई है और मृतक अंकुश झा की पत्नी से आरोपी के अवैध संबंध थे। जिसके चलते आरोपियों ने अंकुश झां की हत्या कर दी। हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक नगर देवेश पांडे ने बताया कि आरोपियों ने पहले उसको बियर पिलाई। इसी बीच आरोपियों ने अंकुश का मुंह दबाकर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने दावा किया की आरोपियों की निशानदेही पर मृतक अंकुश झाँ के मोबाइल को भी बरामद कर लिया गया है।
pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

16 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

17 hours ago