Categories: Crime

अखिलेश के आरोप पर योगी ने वादे पूरे करने दिया का भरोसा

(जावेद अंसारी)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झाूठे वादे करने के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आरोप पर आज कहा कि हमने जो वादे किये हैं, उन्हें पूरा करेंगे और सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। योगी ने यहां न्यूज 18 नेटवर्क द्वारा आयोजित राइजिंग उत्तर प्रदेश कार्यक्रम में कहा, हां, हमने उत्तर प्रदेश की जनता से वादे किये हैं । हम उन्हें पूरा करेंगे । सरकार इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है और प्रदेश की जनता ने भी भरोसा व्यक्त किया है।

उन्होनें ने कहा कि इतना बडा जनादेश मिलने के साथ ही जनता की हमसे बड़ी अपेक्षाएं हैं और हम उन्हें पूरा करेंगे। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की मदद से हमने राज्य के विकास का रोडमैप बनाया है जो प्रदेश का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में अब कोई विपक्ष नहीं रह गया है । सपा अंतर्कलह में व्यस्त है और बसपा लगभग समाप्त हो चुकी है । वर्ष 2019 में राज्य की जनता भाजपा को पहले के मुकाबले और अधिक समर्थन देगी।
योगी ने कहा कि जब महिला सशक्तीकरण की बात होती है तो चाहे कोई धर्म हो, हमें तीन तलाक जैसे मुददों को लेकर चिन्ता जाहिर करनी चाहिए । मैं उन सभी मुसलमान महिलाओं का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने इसके खिलाफ अपनी आवाज उठायी और लड़ाई को नये स्तर तक ले गयीं।  गोरक्षकों के मुददे पर योगी ने कहा कि कानून से उपर कोई नहीं है और गोरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेने वालों पर कडी कार्रवाई की जाएगी । अगर मवेशियों की तस्करी हो रही है तो लोगों को स्थानीय पुलिस को खबर करनी चाहिए।
इसी कार्यक्रम में योगी के सत्र से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग हमेशा कहते थे कि सपा सरकार पांच मुख्यमंत्री चला रहे हैं लेकिन अब भाजपा सरकार में पांच मुख्यमंत्री हैं । लोगों को अपने बैंक खातों में 15 लाख रूपये की भी प्रतीक्षा है। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री सिार्थनाथ सिंह और उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी उपस्थित थे।
pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

13 mins ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

24 mins ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

31 mins ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

18 hours ago