Categories: Crime

धालीवाल पेट्रोल पम्प पर छापा आठ नोजल सील

फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी // शासन के द्वारा चलाते गये अभियान के तहत लखीमपुर खीरी जिले के सम्पूर्णा नगर रोड पर स्थित  धालीवाल पेट्रोल पम्प को जिला धिकारी द्वारा गठित टीम ने  जाँच में घटतौली पाये जाने पर आठ नोजल को सील कर दिया ।जिससे वहां हड़कम्प मच गया ।

जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी जिले के सम्पूर्णा नगर रोड पर स्थित  धालीवाल पेट्रोल पम्प को जिला धिकारी द्वारा गठित टीम ने  जिसमें अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट शादाब असलम,जिला पूर्ती अधिकारी अभिनव सिंह,  सदर पूर्ती निरिक्षक सर्वेश शर्मा ,पुलिस उपाधिक्षक अभिषेक प्रताप,वरिष्ठ निरिक्षक बाँट माप विज्ञान लखीमपुर एस के सिंह आदि अधिकारियों ने लगातार मिल रही घटतौली की सूचना के तहत छापा मारा जिससे वहां हड़कम्प मच गया डी एस ओ ने मशीनों को खुलवाकर उसमें लगी चिप व सील की जांच की साथ ही उन्होंने पेट्रोल पम्प पर सभी नोजलो में से तेल निकलवाकर घटतौली की जांच की जिसमें आठ नोजल घटतौली में लिप्त मिले ।जिन्हें तुरंत सील कर दिया गया गठतौली में पाँच लीटर में चालीस मिलीलीटर की घटतौली पायी गयी और उधर छापे की खबर सुनकर पेट्रोल पम्पो पर हड़कम्प मचा रहा ।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago