Categories: Crime

CBI दफ्तर जाकर अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ दर्ज कराऊंगा FIR’: कपिल मिश्रा

मनोज गोयल(मण्डल प्रभारी)
‘आप’ में चलती रार और उठा पठक के बीच अनशन के 6ठे दिन ‘आप’ की तकरार में नया मोड़ आया और पूर्व जल मंत्री और पूर्व आप सदस्य कपिल मिश्रा ने अपना अनशन तोड़ दिया और उन्हें आरएमएल अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। आप के पांच नेताओं के विदेश दौरे की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे कपिल:

बता दें कि,कपिल आम आदमी पार्टी के पांच नेताओं के विदेश दौरे की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे।कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कालेधन को सफेद करने का आरोप लगाया है. साथ ही दावा किया कि फर्जी लोगों के नाम से पार्टी के लिए फंड लिया गया और चुनाव आयोग को पार्टी फंड की गलत जानकारी दी गई.
मोहल्ला क्लीनिक का सच भी करेंगे उजागर :
कपिल मिश्रा ने कहा कि वे दो दिन बाद मैं मोहल्ला क्लीनिक का सच भी उजागर करेंगे।गौरतलब है कि, कपिल मिश्रा ने धमकी दी थी कि डिस्चार्ज होते ही वो केजरीवाल के खिलाफ हवाला, कालेधन और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर  CBI और CBDT में FIR दर्ज कराएंगे.
कल माँगा था केजरीवाल का इस्तीफा:
कल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कपिल बेहोश हो गए थे. इसके बाद उन्हें दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को धमकी देते हुए कहा था कि, “अगर आज शाम तक इस्तीफा नहीं दिया तो कॉलर पकड़ कर घसीटते हुए तिहाड़ जेल के अंदर डालूंगा.” जो की खासा चर्चा का विषय रहा था।
रिश्वत और विदेश यात्राओं का सच सामने लाने की है मांग:
गौरतलब है कि कपिल मिश्रा ने सत्येंद्र जैन, संजय सिंह, राघव चड्ढा और आशीष समेत दूसरे कुछ नेताओं की विदेश यात्राओं पर सवाल उठाए थे. कपिल ने पार्टी नेताओं की विदेश यात्रा की डिटेल्स सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले कपिल ने अरविंद केजरीवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था.
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago