Categories: Crime

हिन्दू यूवा वाहनी ने उपजिलाधिकारी गोला को दिया ज्ञापन

लखीमपुर खीरी// गोला गोकरण नाथ हिन्दू यूवा वाहनी गोला की नगर इकाई ने नगर मीडिया प्रभारी वी.के. त्रिवेदी के नेतृव में उपजिलाधिकारी गोला को ज्ञापन पत्र देकर कार्यवाही की मांग की जिस पर उपजिलाधिकारी ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वाशन दिया और सीओ व इन्स्पेक्टर को तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया और ज्ञापन में उल्लिखित बिंदुओ से संगठन के लोगो ने अवगत कराया जिसमे छोटी काशी के नाम से विख्यात है यहाँ पर जगह जगह लगी मांस की दुकानें हटवाने की मांग लगातार की जाती रही है| बीजेपी की सरकार बनने के बाद संगठन ने इन दुकानों को हटवाने की मांग की कुछ दिन दुकाने प्रशासन के निर्देश पर बंद हुई फिर पुनःदुकाने समुदाय विशेष की किसके सरक्षण में लग जाती है|

जो की चिंता का विषय है माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशो का खुला उपहास उड़ाया जा रहा है जिसका प्रमाण विकाश चौराहा,सर्वोदय नगर,अलीगंज रोड, सिनेमा रोड, मोहम्मदी रोड, मंडी समिति के निकट,एवम सब्जी मंडी,जबकि सब्जी मंडी से 200 मीटर दूर दुकाने लगाने के आदेश के बावजूद पालन नहीं हो रहा इन सभी दुकानों को हटवाकर निर्जन स्थान पर स्थापित कराया जाये,प्रशासन अगर दुकानों को हटवाने में दवाब महसूस करेगा तो संगठन मुख्यमंत्री से मिलकर अवगत करायेगा नगर में जाम की समस्या से भी निजात दिलायी जाये, आवारा पशुओं पर अंकुश लगाया जाये,

गोला के दोनों अस्पतालो chc, phc, का औचक निरीक्षण किया जाये,वहीं chc मे एक डॉक्टर  द्वारा जेनरिक महंगी दवाई बाहर से एक मेडिकल स्टोर पर ही मरीजो को परचा लिखकर लेने पर विवस किया जाता है, वही डॉक्टर के बगैर पर्चे के कराया अल्ट्रासाउंड मान्य नहीं होता है|डॉक्टर द्वारा चिन्हित केंद्रों पर ही अल्ट्रा साउंड ,व् सभी जाँचे कराई जाती है जाँच केंद्रों पर बाकायदा रजिस्टर होता है जिसमे मरीज को परचा लिखने वाले डॉक्टर का नाम लिखा जाता है| जिससे उनका कमीसन घपला न हो सके और आसानी से पहुँचा जा सके|सरकारी डाक्टरों की प्राइवेट प्रेक्टिस व बाहर से जाँचे और दवाइयों को न लिखने के निर्देश माननीय मुख्यमंत्री जी के है| लेकिन यह कार्य निरन्तर जारी है जिससे आम मरीज बेहाल है|जिसमें नगर मंत्री शिवम गुप्त,नगर महामंत्री सौरभ शर्मा,नगर संयोजक अतुल रस्तोगी, नगर उपाध्यक्ष कमल शर्मा,नगर सहप्रभारी नवीन श्रीवास्तव,नगर संगठनमंत्री विवेक कुमार, सन्नी कश्यप, अभिषेक शुक्ल व जयशंकर बाजपेयी के अलावा तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे  ।
pnn24.in

Recent Posts

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

15 mins ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

24 mins ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

34 mins ago

हमास इसराइल में संघर्ष विराम आखरी चरणों में, हमास शर्तो के साथ 34 बंधक रिहा करने को तैयार

तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…

42 mins ago

गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को किया पुलिस ने गिरफ्तार

अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…

48 mins ago