Categories: Crime

सवारियो से भरी डग्गामार बस मे बिजली के तार से लगी आग

फारुख हुसैन
लखीमपुर=उचौलिया खीरी// एआरटीओ ने डग्गामार बस के खिलाफ चलाये गए अभियान से एक दुर्घटना घटित हुई जिसमे लगभग 20 लोग झुलस गए. घटना कुछ इस प्रकार हुई कि चल रही चेकिंग के दौरान एक डग्गामार बस पीछा का पीछा किया। बस चालक ने बस को एक गांव में मोड़ दिया इस दौरान बस बिजली की 11 हजार बोल्टेज लाइन की चपेट में आई।

मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर जनपद की सीमा पर एआरटीओ ओवर लोडिंग वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान मैगलगंज जिला लखीमपुर खीरी से दिल्ली जाने बाली तीन डग्गामार जा रही होंगी, लेकिन चालक ने एआरटीओ को चैकिंग करते देख लखीमपुर जनपद की सीमा रेखा उचौलिया के पास बसों को रोक दिया। एआरटीओ के हटने का बस चालकों ने काफी इंतजार किया। जब एआरटीओ नही हटा तो बस चालकों ने बसों को मैगलगंज की ओर मोड़ दिया। एआरटीओ ने उन बसों का पीछा किया तो आगे जाकर बस चालकों डुडौलिया गांव के खेतों में मोड़ दिया। इस दौरान एक बस बिजली के तारों की चपेट में आ गई। और और धूं धूं कर जल उठी। तथा उसमें बैठे यात्री बिजली के करंट से झुलस गए। जिनको ग्रामीणों व पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन मौके से एआरटीओ खिसक लिए। एआरटीओ की लापरवाही से दर्जनों जानें खतरे में है। अब सबाल यह उठ रहा है कि एआरटीओ द्वारा जनपद की सीमा रेखा के बाहर जाकर उन बसों का पीछा क्यों किया गया। आपको बता दें कि बिना परमिट की बसे मैगलगंज उचौलिया जेबी गंज से होते हुए दिल्ली के लिये रोजाना कई बसे चलती है यह सब बसे कोतवाली पसगवा के कोतवाल व रास्ते मे पड़ने बाली चौकियो होकर गुज़रती है. जिसमे पुलिस कि भूमिका संदिग्ध है. इसीलिये इन बसो पर कोई कारवाही नही होती है| गुरूवार की शाम को बस मे आग लग जाने से यात्रियो ने जैसे तैसे अपनी अपनी जाने बचाई बस ने कई यात्री सवार थे घायलो मे खुले मैदान मे ही रहना पड़ा क्योकि मौके पर एबुलेंस नही आई तथा ना कोई आलाधिकारी मौके पर पहुचा | मौके पर पहुची उचौलिया पुलिस तमाशाबीन बनी तमाशा देखती रही और घायल यात्री तड़पते है इस हादसे से ईलाके मे हड़कम्प मचा है आखिर पुलिस कब जागेगी और ऐसे हादसो पर लगाम लग पायेगी या नही|
pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in
Tags: UP

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

1 day ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

1 day ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

1 day ago