Categories: Crime

युवक का जला हुआ शव तालाब में मिलने से फैली सनसनी

फारुख हुसैन 

लखीमपुर खीरी // मैलानी = लखीमपुर खीरी के मैलानी थाना क्षेत्र की सुआबोझ ग्राम  सभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम  नारायण पुर में गॉव के बाहर एक तालाब में जला हुआ शव मिलने पर सनसनी फैल गयी ।जिससे मौके पर पुलिस ने पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर शव  को पोस्ट मार्टम के लिया जिला अस्पताल भेज दिया है ।जानकारी के अनुसार ग्राम के ही मोन्टी पाल के तालाब मे उनके नौकर नबी हसन निवासी नारायण पुर ने सुबह लगभग साढे दस बजे एक युवक का पूर्ण रूप से जला शव पडा हुआ देखा जिसकी सूचना उसने अपने मालिक मोन्टी पाल को दी , जिन्होने तत्काल घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रिषी देव सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर मौके का जायजा लिया तथा घटना की सूचना अपने उच्चाधिकारियो दी सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी गोला अशोक कुमार यादव तथा चौकी प्रभारी संसार पुर यदुवीर सिह ने भी घटना स्थल पर पहुँच  घटना की जांच पड़ताल की ।

शव के मिलने की खबर सुनकर गाँव  मे सनसनी फैल गई। युवक का शव पूर्ण मात्रा मे जला हुआ था तथा शव के पास ही एक प्लास्टिक की पांच लीटर  की एक जेरीकेन  रखी हुई थी जिसमे कुछ केरोसीन  आयल भी था तथा शव के पास मृतक की काले रंग की चप्पल व माचिस भी मौके स्थल पर पडी हुई थी । पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्राम वासियो से  मृतक की शिनाख्त करने को कहा परन्तु  काफी देर तक किसी ने शिनाख्त नही कर पाई  लगभग एक बजे प्रेमवती नाम की महिला ने शव की शिनाख्त अपने पति मदारी लाल पुत्र कंधई लाल उम्र चालीस वर्ष निवासी नारायण पुर थाना मैलानी जिला खीरी के रूप मे की शव की शिनाख्त की । महिला फूट फूट कर रोने लगी   घटना की सूचना पाकर मृतक का पुत्र राजपाल व राम निवास भी मौके पर पहुचे तथा विलाप करने लगे घटना की तहरीर मृतक के पुत्र राजपाल ने पुलिस को दी । मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता का मानसिक सन्तुलन काफी दिनो से ठीक नही चल रहा था  जिसका इलाज भी लखनऊ से चल रहा था  मृतक की पत्नी ने बताया कि आज सुबह लगभग दस बजे उसके पति ने जानवरो को पानी पिलाया तथा जानवरो को पानी पिलाने के बाद उसका पति खेत मे पानी चलाने की बात कह कर घर से निकला था जिसके बाद उसके परिजनो ने उसका शव जला हुआ पाया परिजनो का रो रोकर बुरा हाल था  मृतक का शव पूर्ण मात्रा मे जला हुआ था सोचने का विषय है कि आखिर मृतक ने यदि आत्म हत्या  की तो उसके पीछे क्या रहस्य है कि उसने आत्म हत्या कर ली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया  तथा  पुलिस ने जॉच पडताल शुरू कर दी है मृतक के दो पुत्र  तथा तीन पुत्रिया है इस दिन दहाडे हुई इस घटना की क्षेत्रवासियो में चर्चा का विषय बना हुआ है

pnn24.in

Recent Posts

हमास इसराइल में संघर्ष विराम आखरी चरणों में, हमास शर्तो के साथ 34 बंधक रिहा करने को तैयार

तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…

1 min ago

गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को किया पुलिस ने गिरफ्तार

अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…

8 mins ago

आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का दावा ’54 बीघा वक्फ की ज़मीन पर हो रहा है कुम्भ मेला’

सबा अंसारी डेस्क: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने…

20 hours ago