Categories: Crime

समय से पहले ही बूथ से भाग लिए बी०एल०ओ०

खुद के घरो में बैठ कर कल लिया गया सर्वे और स्थाई वोट तक काट दिए गए
इमरान सागर
तिलहर,शाहजहाँपुर :- वोटो का सर्वे करने में लगाए गए कर्मचारियों ने घर बैठ कर सर्वे पूरा कप लिया! अन्तिम तिथि में समय से पहले ही बूथो से बी०एल०ओ० नदारद हो गए!नई सूचियो से स्थाई वोट परिवार का परिवार गायब है जिसके लिए वोटर दर दर भटकने को मजबूर है! सूचि में नाम दुबारा से चढ़बाने हेतु वोटरो से रकम मांगी जा रही है!

नगर पालिका परिष्द्ध वोर्ड(निकाय चुनाव) के मद्दे नज़र सरकार की मंशानूरुप सर्वे कर नये वोटो को बढ़ाए जाने हेतु कैम्प रूपी बूथ नगर के विभिन्न स्थानो पर लगाए गये! जहाँ एक ओर सभासदो द्वारा वोटरो से कोई चर्चा नही हो पाई तो वहीं समय से पहले ही वोटरो को बूथो पर बी० एल० ओ० नदारद नज़र आए! समय निकलने का मालुम होते ही वोटर अपना वोट बनबाने हेतु जहाँ दर दर भटक रहा है तो वही स्थाई वोटरो का सूचि से नाम कटजाने के कारण दूबारा नाम सम्मिलित किये जाने के लिए रकम की मांग की जा रही है!
pnn24.in

Recent Posts

वाराणसी: चौक और आसपास के इलाको में समाजवादियो ने ‘कातिल चाइनीज़ मंझे’ के मुखालिफ चलाया जागरूकता अभियान

ईदुल अमीन   वाराणसी: वाराणसी के समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत तीन…

10 hours ago