फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी // पलिया कलां = अवैध खनन पर रोक लगने की वजह से एक ओर तो लोगों को अपने अपने आवास बनवाने में तो परेशानी हुइ ही है साथ ही पलिया नगर के कुम्हारों के व्यवसाय भी पूरी तरह से चौपट होते नजर आ रहे हैं जिससे कारण उनकी रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है और उनको और उनके पूरे परिवार भुखमरी की कगार पर आकर खड़ा हो गया है ।
आपको जानकारी देते बता दें कि योगी सरकार द्वारा अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है जिससे लोगों को बहुत ही परेशानी होनी शुरू हो गयी है और खासकर कुछ लोगों की परेशानी इसलिए बढ गीत जिनकी वह रोजी रोटी है और उनकी जिनके घर बनते बनते खनन बंद होते ही अधूरे पड़े रहे गये ।और इसी परेशानी के चलते पलिया क्षेत्र के कारोबार बिल्कुल चौपट हो जाने के कारण कुम्हारों ने अपनी समस्या युवा व्यापारी प्रति निधि समाजसेवी एवं संयोजक जिला बनाओ मंच पलिया के रवि गुप्ता को बतायी उनकी समस्या को वह सर्व परि मानकर नगर के दर्जनों कुम्हारों के साथ पुलिस उपाधीक्षक पलिया जितेंद्र गिरी से मिले और पूरी समस्या बताई जिस पर क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र गिरी ने भरोसा दिलाया कि SDM साहब से बात कर शासन का जो भी नया आदेश होगा उसी के हिसाब से रास्ता निकाल कर कुम्हारों की समस्या का समाधान कराते जाने की बात कही है ।