करिश्मा अग्रवाल
ऐसा लगता है कि विवादित चित्र और वीडिया क्लिप्स से अमरीका के राष्ट्रपति ट्रम्प का कभी पीछा नहीं छूटने वाला है। डोनल्ड ट्रम्प के मध्यपूर्व के दौरे को लेकर एक बार फिर एक वीडिया क्लिप वायरल हो रही है जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि ट्रम्प ने अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन (इस्राईल) पहुंचने पर रेड कारपेट से गुज़रते हुए अपनी पत्नी मिलानिया का हाथ थामने के लिए अपना हाथ बढ़ाया जो कुछ पीछे रह गई थीं लेकिन मिलानिया ने ट्रम्प का हाथ झटक दिया और दूसरी ओर से मुड़ गईं।
इससे पहले ट्रम्प ने इस्राईल प्रधानमंत्री नेतनयाहू की पत्नी से हाथ नहीं मिलाया तो इस पर मिलानिया का बहुत मज़ाक़ उड़ाया गया जिसका बदला मिलानिया ने ट्रम्प का हाथ झटक कर लिया। मीडिया से ट्रम्प के रिश्ते अच्छे नहीं हैं और वह हरकतें भी हमेशा एसी कर रहे हैं जिनसे हेडलाइनें बनती हैं इस बात से मिलानिया को काफ़ी परेशानी हो रही है। वैसे मीडिया में यह अटकलें भी हैं कि जब से ट्रम्प ने वाइट हाउस में क़दम रखा है मिलानिया से उनके रिश्तों की गर्मजोशी समाप्त हो गई है। हाथ झटकने की घटना से इन अटकलों को बल मिल रहा है।