Categories: Crime

बिहार में ‘चूहों’ के शराब पीने पर जागा प्रशासन, एक करोड़ रुपये के शराब की बोतलों पर चलवाया बुलडोजर.

पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और प्रदेश के विभिन्न थानों में जब्त शराब ‘चूहे’ न पी जायें इसलिए इन्हें नष्ट किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज पटना में खगौल के लखनीबिगहा स्थित बीएसबीसीएल गोदाम में 17586 बोतल में रखे गये 9645 लीटर विदेशी शराब पर बुलडोजर चलाकर इन्हें नष्ट कर दिया गया.

पटना के डीएम संजय अग्रवाल ने मंगलवार को करीब एक करोड़ रुपये के शराब की बोतलों पर बुलडोजर चलवा दिया. नष्ट किए गए शराब की 17,586 बोतले पटना के फतुहा से पिछले दिनों जब्त किया गया था. पटना के खगौल के लखीबिघा में बेवरेज कॉर्पोरेशन के गोदाम के बाहर शराब के सभी बोतलों को कार्टन के साथ जमीन पर रखा गया. इसके बाद डीएम और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शराब की बोतलों पर रोड रोलर चला दिया गया.
इस मौके पर पटना डीएम संजय अग्रवाल ने कहा कि शराब जब्त किए जाने के बाद पुलिस के मालखाने से उसके गायब होने की शिकायत आती है. लिहाजा प्रशासन ने जब्त किए गए शराब को खुले में नष्ट कर दिया, जिससे किसी तरह की गड़बड़ी की कोई संभावना न रहे. उन्होंने कहा कि अभी भी कई लोग शराब के इस अवैध धंघे में लगे हुए हैं. इस कारोबार में लगे लोगों के खिलाफ हमलोग स्पीडी ट्रायल चला रहे है और साथ ही उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है जिनके मकान और जमीन से शराब बरामद की जा रही है. उन्होंने कहा कि शराब के साथ जब्त की गयी गाड़ियों की भी निलामी होगी.
दरअसल, सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद पिछले 13 महीनों के दौरान पुलिस ने करीब 9.15 लाख लीटर शराब जब्त की थी. इनमें तीन लाख, 10 हजार, 492 लीटर देसी तथा पांच लाख, 67 हजार, 857 लीटर विदेशी शराब शामिल हैं. पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि थाने के मालखानें में रखे गये नौ लाख लीटर शराब चूहे पी गये. इस खुलासे के बाद पूरे बिहार पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी थी. थानों के मालखानों में अब जब्त शराब को चूहे न पी जायें, इसलिए इसे नष्ट करने की कवायद शुरू हो गयी है.
pnn24.in

Recent Posts

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

2 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

3 hours ago

संभल जामा मस्जिद प्रकरण में बोले ओवैसी ‘अदालत द्वारा बिना मस्जिद का पक्ष सुने आदेश पास करना गलत है’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

3 hours ago

संभल हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, बोले डीआईजी ‘इस मामले में निष्पक्ष जाँच होगी’

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

3 hours ago