देवरिया/सलेमपुर –
गोरखपुर 12 मई 17। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जनपद देवरिया के ग्राम टीकमपार तहसील भाटपार रानी में शहीद प्रेमसागर के घर पहुंच कर परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त किया और परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने शहीद की पत्नी को 4 लाख रूपये का चेक एंव 2 लाख रूपये की एफ.डी. प्रदान किया। इससे पूर्व शहीद के परिजनों को 20 लाख रूपये प्रदेश के कृषि मंत्री द्वारा दिया जा चुका है। इस प्रकार कुल 26 लाख रूपये की आर्थिक मदद शहीद के परिवार को प्रदेश सरकार के द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गांव में सरकारी भूमि रकबा 1.5 एकड़ पर कन्या इंटर कालेज बनवाने की घोषणा करते हुए कहा कि गांव में शहीद स्मारक बनेगा और शेष बची सरकारी भूमि पर पार्क बनाकर सौन्द्रीयकरण किया जायेगा इसके साथ ही मुख्य सड़क से गांव को जोड़ने वाले खड़ंजे को सी0सी0 रोड में बदला जायेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिजनों द्वारा गैस एजेंसी की मांग पर कहा कि, गैस एजेंसी के लिए केन्द्र सरकार को संस्तुति भेजी जायेगी।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त अनिल कुमार, आई0जी0 मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी देवरिया सुजीत कुमार एंव पुलिस अधीक्षक देवरिया सहित जन प्रतिनिधि एंव अधिकारी गण उपस्थित रहे।