सरकारी,अर्दसरकारी सस्थानो मेॉ कर्मचारी ही खा रहे हैं पान,पुड़िया,तम्बाकू और पी रहे हैं सिगरेट
तिलहर,शाहजहाँपुर:-प्रदेश सरकार के सख्त आदेश के बाद भी विभिन्न सरकारी एंव अर्द सरकारी संस्थानो में कर्मचारी ही पान,पुड़िया, तम्बाकू खाते नज़र आ रहे हैं! उक्त संस्थानो के कर्मचारी सिगरेट के कश लगा कर स्वच्छ वातावरण को खुद ही खराब कर प्रदेश सरकार के आदेशो की धज्जिया उड़ा रहे हैं!
नगर में पालिका का मुख्य कार्यालय हो या ब्लाक का कार्यालय, डाकखाना हो या अन्य कोई सरकारी संस्थान,कर्मचारियों को ही तम्बाकू उत्पादन का प्रयोग करते खुलेआम देखा जा सकता है! सरकारी एंव अर्द सरकारी संस्थानो के बेलगाम कर्मचारी खुलेआम तम्बाकू उत्पादनो का प्रयोग कर सरकारी आदेशो की धज्जिया उड़ाते नज़र आते हैं तो फिर आम आदमी पर पाबन्दी क्यूं और कैसे!
गौरतलब हो कि सरकारी एंव अर्द सरकारी संस्थानो में तम्बाकू उत्पादन के प्रयोग पर प्रदेश सरकार पूरी तरह पाबन्दी लगा चुकी है एैसे उक्त संस्थानो के कर्मचारी ही खुलेआम तम्बाकू उत्पादनो का प्रयोग करेगे तो संस्थानो में अपने काम लिए पहुंचने वाले आमनागरिक पर पांबन्दी कैसे लगाई जा सकती है यह सोचनीय है!