सुल्तानपुर जिले के भधारा (कुड़वार) गांव निवासी पवन कुमार पुत्र अनिल कुमार पत्नी व बच्चों के साथ सोमवार की शाम दिल्ली जा रहे थे। शाम को पांच बजे वह पद्मावत एक्सप्रेस पर सवार हुए, इसी बीच उनका मोबाइल चोरी हो गया जिसके बाद पवन ट्रेन से उतर गए और पत्नी, बच्चों के साथ जीआरपी थाने पहुंच गए। शिकायत के बाद एसओ वीके ¨सह दरोगा और सिपाहियों के साथ प्लेटफार्म पर चे¨कग करने लगे। इसी बीच प्लेटफार्म एक पर नूर मोहम्मद उर्फ मुन्ना पुत्र ताज मोहम्मद निवासी फुर्सतगंज, अमेठी दिख गया। पुलिस उसे पहले भी मोबाइल चोरी में जेल भेज चुकी थी। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और तलाशी ली तो एक मोबाइल, कुछ रुपये मिल गए। पुलिस ने सख्ती की तो उसने चंद्रशेखर गौड़ पुत्र रामशिरोमणि निवासी पूरे नर¨सह भान नगर कोतवाली, प्रतापगढ़ को प्लेटफार्म से पकड़ लिया। उसके कब्जे से तीन मोबाइल बरामद हुआ। एसओ ने बताया कि तीनों मोबाइल को ऑन किया तो यात्रियों के परिजनों के फोन आने लगे। इसमें एक मोबाइल राजेंद्र यादव निवासी धधुआगाजन, लालगंज और दूसरा मोबाइल आकाश निवासी भीलमपुर, सुजानगंज, जौनपुर का था। दोनों यात्री दिल्ली जा चुके थे। शातिरों को को जेल भेज दिया गया