Categories: Crime

तुर्की क्यों दाइश विरोधी गठबंधन से अमरीकी प्रतिनिधि को निकालना चहता है

समीर मिश्रा
तुर्की ने इराक़ और सीरिया में तकफ़ीरी दाइश के ख़िलाफ़ कथित रूप से लड़ रहे अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन को समन्वित करने वाले अमरीकी अधिकारी को ऐसी स्थिति में हटाने की मांग की है जब अमरीका की अगुवाई वाले इस गठबंधन के अन्य सदस्यों और तुर्की के बीच तनाव बढ़ गया है।

गुरुवार को तुर्क विदेश मंत्री मौलूद चाउश ओग़लू ने अमरीकी कूटनयिक ब्रेट मैक्गर्क पर तुर्क पीपल्ज़ प्रोटेक्शन यूनिट वाई पी जी का समर्थन करने का आरोप लगाया। तुर्की वाई पी जी को पीकेके की सीरियाई शाखा मानता है जो तुर्की के भीतर 1984 से एक स्वायत्त क्षेत्र के लिए लड़ रहा है।
चाउश ओग़लू ने निजी टीवी चैनल एनटीवी से इंटर्व्यू में कहा, “इस बात में शक नहीं कि ब्रेट मैक्गर्क पीकेके और वाई पी जे का समर्थन करता है। अगर इस व्यक्ति को हटा दिया जाए तो बहुत बेहतर होगा।” तुर्की ने उत्तरी इराक़ में पीकेके के ठिकानों और सीरिया में वाई पी जी की चौकियों पर पिछले कुछ हफ़्तों से हमले तेज़ कर दिए हैं।
यह ऐसी हालत में है कि अमरीकी प्रशासन वाई पी जी फ़ोर्सेज़ को सीरिया में दाइश के गढ़ समझे जाने वाले रक़्क़ा इलाक़े को छुड़ाने की योजना में इस्तेमाल करना चाहता है। तुर्क राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने साफ़ तौर पर कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि अमरीका अपने इस फ़ैसले को वापस ले लेगा। उधर जर्मनी और तुर्की के बीच तनाव उस वक़्त बढ़ गया जब अंकारा ने जर्मन सांसदों को दक्षिणी तुर्की में स्थित इंजरलीक हवाई छावनी का दौरा करने से मना कर दिया कि इस छावनी में जर्मनी के 250 सैनिक मौजूद हैं।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

15 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

17 hours ago