Categories: Crime

संयुक्त राष्ट्र संघ में सऊदी अरब के ईरान विरोधी प्रयास

करिश्मा अग्रवाल
संयुक्त राष्ट्र संघ में सऊदी अरब के प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव और सुरक्षा परिषद के प्रमुख के नाम अलग अलग पत्रों में ईरान पर अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन करने और क्षेत्र में आतंकवाद के समर्थन का आरोप लगाया और कहा कि तेहरान, क्षेत्र की शांति व स्थिरता के लिए गंभीर ख़तरा है।

बुधवार 17 मई को जारी होने वाले इस पत्र में ईरान पर यमन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप, सऊदी अरब की सुरक्षा के लिए ख़तरा और इराक़ में सांप्रदायिक गुटों के समर्थन का आरोप लगाया गया है। सऊदी अरब ने ईरान विरोधी अपनी कार्यवाही जारी रखते हुए वास्तविकताओं को तोड़ मरोड़कर पेश किया और इसी प्रकार दावा किया कि ईरान ने अपने व्यवहारों से अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन किया है जो मानवता के विरुद्ध अपराध का कारण बने हैं। सऊदी अरब के इस पत्र में इसी प्रकार ईरान के स्वयं सेवी बल आईआरजीसी को दुनिया में आतंकवाद के विस्तार तथा चरमपंथी विचारधारा फैलाने के साधन के रूप में याद किया है।
सऊदी अरब के पत्र में ईरान पर जो आरोप लगाए गये हैं वह वास्तव में पिछले कुछ वर्षों के दौरान सऊदी अरब के ही कारनामों का प्रतिबिंबन है किन्तु सऊदी अरब के अधिकारी अपने क्रियाकलापों का उत्तर देने के बजाए क्षेत्र की वर्तमान स्थिति के लिए ईरान पर आरोप लगा रहे हैं।
पत्र में जिन विषयों के बारे में दावा किया गया है वह क्षेत्र में सऊदी अरब की आक्रमक नीतियों और उसकी विचारधाराओं की परिधि में है। सऊदी अरब के उतराधिकारी और इस देश के रक्षामंत्री मुहम्मद बिन सलमान के हालिया बयान से जिसमें उन्होंने एक इन्टर्व्यू में युद्ध और अशांति को ईरान की सीमाओं के भीतर ले जाने की बात कही थी, सऊदी अरब की पोल खुल जाती है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago