(जावेद अंसारी) राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अब कमर कस ली है, अपने विरोधियों को सबक सिखाने के लिए उन्होंने अपने पुराने अंदाज में रैली का सहारा लिया है, रैली के सहारे वह एक तीर से दो निशाना साधने में लगे हैं| लालू ने कहा, हम लोग 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में रैली करेंगे, यह रैली मोदी भगाओ, देश बचाओ’ रैली होगी. उन्होंने एक और ट्वीट किया है कि अचक डोले-कचक डोले-खैरा-पीपल कभी ना डोले (मतलब मुझे कोई भी डिगा नहीं सकता) अंगद कि तरह पैर गाड़ के खड़ा हूँ, बीजेपी को चैन से नहीं रहने दूँगा|
इसके बाद भी लालू ने ट्वीट किया, छापा-छापा-छापा-छापा-छापा- किसका छापा-किसको छापा-छापा तो हम मारेंगे 2019 में, मैं दूसरों का हौसला दिखाता हूं, मेरा कौन डिगाएगा| लालू ने कहा BJP की जवानी अब खत्म हो गई है, इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र में NDA सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी| 22 नहीं 100000 ठीकाने बताने चाहिए थे, शायद टका भर TRP मिल जाती बेचारों को, एक धेले की Credibility नहीं बची है इनकी, भगवान सद्बुद्धि दे इनको| लालू ने कहा कि BJP वाले हम पर आरोप लगा रहे हैं, जिन्होंने अरबों- खरबों रुपये लूटे हैं, लालू ने अब अंगद की तरह पैर टिका दिया है, अब BJP को दिल्ली से हटाकर ही दम लेंगे, केंद्र की NDA सरकार ने तीन साल में इतने गुनाह किए हैं कि वह पांच साल भी पूरे नहीं कर पाएगी|
लालू ने कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगे हैं, वो बेबुनियाद है, मेरे और मेरी फैमिली की संपत्ति का ब्यौरा ऑनलाइन मौजूद हैं| आज लालू ने फिर नए सिरे से बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ जोरदार गर्जना चालू कर दिया है, उन्होंने कहा है कि मैं मोदी की लंका को ध्वस्त कर दूंगा, उन्होंने कहा है कि बीजेपी और आरएसएस वाले लालू को डराने चले हैं, मैं किसी से डरता नहीं हूं, सुनो बीजेपी और आरएसएस वालों, लालू तुम्हें दिल्ली के सिंहासन से जल्द ही उतार देगा, मुझे डराने, धमकाने की कोशिश मत करो|
लालू प्रसाद यादव ने एक अौर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है,मोदी सरकार रूपी लंका को भस्म कर दूंगा, ये झांसो के राजा है, हमारे बाप-दादाओं को भी ये लोग गाली देते थे, समझ लो, मैं डरने वालों मे से नहीं हूं, साथ ही आगे लिखा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जब जेल में थे तो मोदी फोन पर बात करते थे, उन्होंने आगे कहा कि मोदी देश का बंटावारा चाहते हैं, अभी हम जिंदा है ऐसा होने नहीं दूंगा| 22 बेनामी संपत्ति के ठिकानों पर छापेमारी की थी, उसके बाद लालू के ट्वीट को लेकर सियासी घमसान भी मचा था, छापेमारी के बाद पहली बार एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए लालू ने यह बातें कहीं| लालू ने कहा कि जो सफाई पहले दे चुके हैं, उसके बारे में दोबारा क्या दें, उन्होंने कहा कि नेट पर सबकुछ मौजूद है, उन्होंने कहा कि चारा घोटाला मामले में इंटरपोल लगवाया गया, देश विदेश में हल्ला मचाया गया, मेरी संपत्ति का पूरा ब्योरा ऑनलाइन है, कोई भी देख सकता है|
लालू ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि मैं और राबड़ी देवी हर साल रिटर्न भरते हैं, हमें बदनाम करने के लिए यह भाजपा की साजिश है, लालू ने फिर दोहराते हुए कहा कि वह 22 ठिकाने कहां है, इसकी जानकारी क्यों नहीं दी जा रही है, लालू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह झूठ बोलने में माहिर है| इधर, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर लालू ने विपक्ष को अभी से एकजुट करना शुरू कर दिया है, लालू रैली के जरिये राष्ट्रपति चुनाव के बहाने विपक्ष को एक कर एनडीए सरकार से इनकम टैक्स की कार्रवाई का बदला भी चुकाना चाहते हैं, इसे लेकर उन्होंने बसपा सुप्रीमो, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और ममता बनर्जी से फोन पर बातचीत की है|मायावती ने लालू यादव से बात कर रैली में आने को लेकर सहमति जतायी है, इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगस्त महीने में इस रैली में शामिल होने के राजद अध्यक्ष के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए ट्वीट किया था,जिसमें उन्होंने लिखा कि लालूजी, हम 27 अगस्त को वहां आने के आपके निमंत्रण को स्वीकार करते हैं|
कुछ राजनीतिक जानकार यह भी मानते हैं कि बिहार में लालू प्रसाद की होने वाली रैली के जवाब में भाजपा अभी से अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी है, इसी के तहत योगी आदित्यनाथ को बिहार में जनसभा में संबोधित करने को कहा गया है. केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों की बखान के साथ बीजेपी नेता यह भी भापेंगे कि किस प्रदेश में किस स्तर पर कितनी मेहनत करने की जरूरत है|