शबाब ख़ान
वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज ही चलेगा। नई सरकार के गठन के बाद कानून-व्यवस्था पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ षडयंत्रकारी शक्तियां सरकार को बेहतर ढंग से काम करने से रोकने के लिए बाधाएं पैदा कर रही हैं।
सहारनपुर मामले को हवा देने और जेवर में हाईवे पर हत्या और लूट के बाद गैंगरेप के मामले में उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में रुकावट पैदा करने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वाले तत्वों को सरकार की ओर से किसी तरह की रियायत या संरक्षण नहीं दिया जाएगा। दो दिवसीय दौरे के पहले दिन शुक्रवार की शाम कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में केंद्र सरकार की उपलब्धियों के तीन साल बेमिसाल जन समागम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश की 22 करोड़ जनता को विश्वास दिलाया कि सूबे से जंगलराज, माफियाराज, गुंडाराज और चांडालराज का खात्मा जल्द होगा।
विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले सरकारों से जर्जर व्यवस्था विरासत में मिली है। गड्ढायुक्त सड़कें मिली हैं। अब प्रदेश भर की सभी सड़कों को 15 जून तक गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा। इस दिशा में पूरे प्रदेश में काम चल रहा है। दावा किया कि पहले कुछ शहरों को चौबीस घंटे बिजली मिलती थी। अब गांव और शहर सभी को बिजली मिल रही है। केंद्र सरकार के सहयोग से काम किया जा रहा है। आने वाले दिनों में बिजली व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी।