करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)
केजरीवाल पर रिश्वत लेते का आरोप लगाने वाले अनशन पर बैठे पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा पर हमला हो गया है। अंकित भारद्वाज नाम के हमला करने वाले इस युवक ने खुद को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया है।बता दें कि ,कपिल मिश्रा ने मामले की जाँच के लिए अनशन पर बैठ गए हैं।
हमले पर कपिल मिश्रा ने कहा की, “मैं अनशन पर बैठा हुआ था, इसी दौरान सामने से एक युवक आया और मुझ पर हमला किया. मैंने इस युवक को पहले कभी नहीं देखा. मैं यहां खुले में बैठा हूं यहां कोई भी आ सकता है. वो कह रहा था कि मैं तुम्हें छोड़ूंगा नहीं……मैं बस इतना कहंगा कि मुझ पर हमला वाले पर कोई हाथ ना उठाए. अगर मेरे साथ के किसी भी व्यक्ति ने हिंसा की तो मैं पानी का भी त्याग कर दूंगा. मैंने कोई सुरक्षा नहीं मांगी है और ना मुझे सुरक्षा चाहिुए”।वहीँ बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इस हमले की निंदा की है।
हमला करने वाले शख्स के अनुसार कपिल मिश्रा की पार्टी विरोधी गतिविधियों से नाराज होकर ये कदम उठाया।उसने यह भी कहा कि ऐसा उसने अपनी मर्जी से किया है।युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.