Categories: Crime

जहरीली शराब नें एक को पहुँचाया परलोक, दो ज़िंदगी और मौत के बीच पड़े है अस्पताल में

रॉबिन कपूर
फर्रुखाबाद: जहरीली शराब के सेवन से मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुरऊशादीनगर निवासी ग्रामीण 35 वर्षीय आनन्द राजपूत उर्फ़ नन्दू पुत्र चेतराम की मौत हो गयी। जबकि दो ग्रामीणों को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल भेजा गया। लोहिया अस्पताल में एसपी व डीएम ने भी पंहुचकर पूछताछ की। गाँव की वृद्ध रामलली ने बताया की उसका एकलौता बेटा नंदु गॉव के ही जानेन्द्र सिंह पुत्र सलीग्राम और 48 वर्षीय डॉ० प्रभात पुत्र राजाराम व आनन्द राजपूत पुत्र चेतराम के साथ पखना रेलवे स्टेशन के निकट दारू के ठेके पर शराब पीने गए थे। सभी सुबह आठ बजे ही घर से निकल गये थे। तभी अचानक उनकी हालत बिगड़ गयी। जिसके बाद नन्दू की मौत मौके पर ही हो गयी।

जबकि गम्भीर रूप से बीमार प्रभात व जानेन्द्र को 108 एम्बुलेंस के ईएमटी मुकेश ने 4:50 बजे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व एसपी सुभाष सिंह बघेल के साथ ही साथ प्रभारी सीएमओ चन्द्रशेखर व लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ० बीबी पुष्कर भी आ गये। डीएम को सीएमएस ने बताया कि शराब के साथ ही साथ उनमे जहरीला पदार्थ मिला हो सकता है। डीएम ने चिकित्सको को उचित उपचार करने के निर्देश दिये। मिली जानकारी के मुताबिक ठेका एक भाजपा नेता का बताया गया है। लेकिन इसकी पुष्टि अभी नही हो पायी है।
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

5 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago