Categories: Crime

उफ़ ये दहेज़ लोभी – शादी के एक दिन पहले दहेज़ के लिए तोड़ी वर पक्ष ने शादी.

नहीं काम आयी मान मनौव्वल, थाने में दी गयी तहरीर
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। शादी भी तय हुई, वरीक्षा भी हुआ, गोंदभराई भी हुई लेकिन शादी के एक दिन पूर्व शादी न करने की मनहूस खबर आयी। इस खबर ने कन्या पक्ष के ऊपर बज्रपात कर दिया। खबर मिलने के बाद कन्या पक्ष उल्टे पांव भागा वर पक्ष के पास पहुंचा लेकिन उसकी अनुनय विनय सब बेकार गयी। शादी की तिथि के एक दिन पूर्व ही शादी टूटने से कन्या पक्ष बुरी तरह से आहत है। लड़की के पिता ने इस संबंध में वर पक्ष के विरूद्ध अकबरपुर थाने में  तहरीर दी है।

जिला मुख्यालय के जुड़वा कस्बे शहजादपुर के रहने वाले इन्द्र देव ने अपनी पुत्री की शादी तीन मध्यस्थों अरूण कुमार, संजय वर्मा व जगदीश प्रसाद के माध्यम से मऊ जिले के सराय लखनसी थानान्तर्गत ग्राम ताजोपुर निवासी रामकृपाल श्रीमाली के पुत्र डा0 मनीष श्रीमाली से तय किया था। शादी तय हो जाने के बाद गत वर्ष 12 दिसम्बर को वरीक्षा का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था। 22 जनवरी को तिलक व गोंदभराई की रश्म हिन्दी भवन मऊ में सम्पन्न की गयी थी। दोनों पक्षों की सहमति से 11 मई को शादी की तिथि निश्चित की गयी थी लेकिन 10 मई की सुबह आठ बजे उन्हे अरूण कुमार के माध्यम से सूचना मिली कि वर पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया है। यह जानकारी मिलते ही कन्या पक्ष को गहरा धक्का लगा। इन्द्र देव के अनुसार वह अपने नात रिश्तेदारों को लेकर 10 मई को ही दिन में एक बजे रामकृपाल के घर पहुंचे। शाम को उनके बड़े लड़के डा0 प्रीतम ने कहा कि यह शादी किसी कीमत पर नहीं होगी। इन्द्र देव का आरोप है कि शादी को एक सुनियोजित षड़यंत्र के तहत तोड़ा गया है। वर पक्ष द्वारा दहेज की मांग व उसे स्वीकार कर आपराधिक कृत्य किया गया तथा छल कपट कर रूपया व चल सम्पत्ति को हड़प लिया है। इन्द्र देव ने पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in
Tags: UP

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

16 hours ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

17 hours ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

17 hours ago