अक्षय कुमार और सोनम कपूर को आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया. अक्षय कुमार को फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है.नानावती केस पर बनी फिल्म ‘रुस्तम’ में अक्षय कुमार ने नेवी ऑफिसर रूस्तम का किरदार निभाया था जिसके लिए उऩकी काफी तारीफ हुई थी. इस फिल्म में अक्षय के साथ इलियाना डीक्रूज मुख्य भूमिका में थीं.
अवॉर्ड मिलने के बाद अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘इस वक्त जिस आनंद का अनुभव मैं कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. आपके साथ यह शेयर कर रहा हूं. आपके प्यार के लिए शुक्रिया.”
No words can do justice to the joy I feel at this moment…sharing with you all my first ever #NationalFilmAward!Thank you for the love
वहीँ सच्ची घटना पर आधारित राम माधवानी निर्देशित फिल्म ‘नीरजा’ के लिए सोनम कपूर को भी स्पेशल मेंशन का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।जिसमें उन्होंने एयरहोस्टेस नीरजा भनोट का किरदार निभाया था.दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने उनकी मां का किरदार निभाया कैसे नीरजा भनोट ने 1986 में एक अंतर्राष्ट्रीय विमान को आतंकवादियों द्वारा अगवा किए जाने के बाद इसके यात्रियों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी,फिल्म इसी पर आधारित थी।