Categories: Crime

गढ़वाल सभा स्थापना दिवस के अवसर पर प्रवासी भारतीय उत्तराखण्ड का सम्मेलन आयोजित

अब्दुल रज्जाक
जयपुर – समाज सुधारक व् राजस्थान रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के संस्थापक नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा है की इन्सानी जज्बे और हिम्मत के आगे मुश्किलें व नामुमकिन जैसे शब्द किस तरह इंसान के गुलाम हो जाते है यह सिद्ध किया है गढ़वाल सभा जयपुर के युवा नेतृत्व महासचिव दलबीर नेगी तथा अनुभव की खान अध्यक्ष चंद्र सिंह रावत ने किया ।  गढ़वाल सभा भवन, 4 नम्बर डिस्पेंसरी के सामने , सोडाला, जयपुर का नवनिर्मित रूप इनके ऐसे ही प्रयासों की कहानी कह रहा है और दशकों तक कहता रहेगा।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री महोदय अरुण चतुर्वेदी भी समिलित हुए ! उत्तराखण्ड जन उत्थान समिति जोधपुर व सभी उत्तराखंड वासियो व प्रवासी उत्तराखंड जन की तरफ से इस नवनिर्माण से जुड़े प्रत्येक कार्यकर्ता को दिल की गहराई से बधाई। इसी मौके पर आयोजित ‘पराज-2017’ के सुव्यवस्थित प्रबंधन व आयोजन हेतु प्रत्येक कार्यकर्ता,  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करनेवाले स्थानीय कलाकारों, नृत्य निर्देशकों तथा आमंत्रित गायिका कल्पना चौहान, गायक रोहित चौहान , राजेंद्र भाई के पूरे दल को बहुत बहुत बधाई।
प्रवासी भारतीय उत्तराखंड के समस्त लोगो से  अपील की गई की,  ऐसे सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर उत्तराखंड की सांस्कृतिक एकता को दृढ़ बनाने में अपना योगदान देवे !
जंहा देवताओं का थान
माँ और बहनो का सम्मान !
मीठी बोली और वाणी हो !
इस पवित्र भूमि में जन्म लिया है हमने !
हमे बड़ा गर्व और बड़ा अभिमान है !
क्योकि हम एक भारतीय उत्तराखण्डी है !
pnn24.in

Recent Posts