शबाब ख़ान
मुंबई: आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज धुंआधार तरीके से वॉयरल हो रहा है। इस मैसेज में एक शख्स को रजनीकांत जैसे सुपरस्टार को धमकी देते दिखाया गया है। आपको बता दें कि धमकी देने वाला आदमी और कोई नही बल्कि कभी मुंबई अंडरवर्ड पर राज करने वाले हाजी मस्तान का मुँह बोला बेटा सुंदर शेखर है।
मामला दरअसल रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘गॉडफादर’ से संबधित है, माना जा रहा है कि यह फिल्म हाजी मस्तान के जीवन पर बनाई जा रही है, और इस फिल्म में मस्तान के रोल में रजनीकांत नजर आएगे।सुंदर शेखर जिन्हे हाजी मस्तान का मुँह बोला बेटा माना जाता है, वह कहते हैं कि हाजी मस्तान मेरे ‘गॉडफादर’ थे, यह खुशी की बात है कि उनके जीवन पर फिल्म बन रही है और रजनी उसमे लीड रोल में है, लेकिन फिल्म मे यदि हाजी मस्तान को डॉन, गुण्डा या माफिया के रूप में दिखाया गया या ऐसी किसी तथ्यहीन विषय को चित्रित किया गया जिससे हाजी की छवि खराब हो तो वो रजनीकांत को छोड़ेगे नही।
यह पूछे जाने पर कि क्या रजनीकांत को धमकी दे रहे है तो शेखर ने कहा कि मैं धमकी नही दे रहा बल्कि समझा रहा हूँ ताकि बाद मे किसी को तकलीफ न हो। यदि रजनीकांत चाहेगे तो पिताजी के जीवन के बारे में जानकारी देकर उनकी मदद भी कर सकता हूँ। ज्ञात हो कि शेखर भारतीय अल्पसंख्यक सुरक्षा महासंघ के चेयरमैन हैं।
उन्होंने वीडियो में कहा है कि फिल्म में हाजी मस्तान की असल कहानी होनी चाहिए न कि मनगढ़ंत। अगर फिल्म में कुछ आपत्तिजनक तत्व पाया गया तो मेरी पार्टी के सदस्य और मैं रजनीकांत को छोड़ेंगी नहीं।वीडियो के अतिरिक्त सुंदर शेखर नें भारतीय माइनर्टीज सुरक्षा महासंघ के लेटर हेड पर एक लिखित नोटिस भी रजनीकांत के नाम जारी किया है जिसमें साफ-साफ कहा गया है कि यदि हाजी मस्तान की छवि को रजनीकांत की फिल्म ‘गॉडफादर’ से जरा भी नुकसान हुआ तो इसका खामियाजा रजनी को भुगतना पड़ेगा। इस बारे में फिलहाल रजनीकांत की ओर से कोई बयान नही आया है।
सुंदर ने आगे कहा कि मेरे गॉडफादर एक लोकप्रिय राष्ट्रीय नेता हैं और आप उनका का चित्रण स्मगलर और अंडरवर्ल्ड डॉन के रूप में कर रहे हैं, जोकि गवारा नहीं हैं। इससे पहले हाजी मस्तान के जीवन पर बॉलीवुड फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ बनी थी, जिसमें अजय देवगन ने हाजी का किरदार निभाया था।