Categories: Crime

लखीमपुर खीरी जिले के क्षेत्र गोला में दिनदहाड़े एक डाॅक्टर को मारी गोली

फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी//गोला = लखीमपुर खीरी जिले के क्षेत्र गोला में दिनदहाड़े एक डाॅक्टर को गोली मारने का मामला सामने आया हूँ जिससे पूरे क्षेत्र में हलचल मच गयी है ।गोली लगने से घायल डाॅक्टर को लखीमपुर के जिला अस्पताल में  रेफर किया गया था जहां हालत नाजुक होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया ।

जानकारी के अनुसार  रेलवे लाइन के किनारे स्थित मोहल्ला हाफिजपुर निवासी सत्यभान राठौर को उस समय सीने पर गोली मार दी गई जब वह अपने क्लीनिक में बैठे हुए थे। सत्यभान राठौर एक क्लीनिक चलाते हैं और उनकी पहचान एक झोला छाप डॉक्टर के रूप में  बतायी गयी है। इस  घटनाक्रम  को दो लोगों ने अंजाम दिया है और खास बात यह रही कि गोली मारने वाले दोनों लोगों ने बताया कि उनको गोला के ही एक प्रतिष्ठित विद्यालय के प्रधानाचार्य ने गोली मारने के लिए भेजा है। सत्यभान राठौर को उपचार के लिए गोला चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उन्हें उपचार उपचार के लिए लखीमपुर रेफर कर दिया गया परंतु वहां भी हालत नाजुक होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया । दिन दहाड़े हुई घटना से कस्बे में सनसनी फैल गई है । पुलिस ने प्रधानाचार्य को पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में ले लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक एस एस चिनप्पा भी मौके पर पहुँच  गए और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा हिरासत में लिए गए प्रधानाचार्य से भी बातचीत की।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago