Categories: Crime

अर्धनग्न प्रदर्शन कर प्रशासन के हाथ पैर फुलाए

एकलव्य छात्रशक्ति के प्रदर्शन से दहला प्रशासन , हुआ नतमस्तक
इमरान सागर।
तिलहर,शाहजहाँपुर :- नगर के बीचों बीच चल रही शराब भट्टी और मछली मंडी को पूर्व में ज्ञापन दिए जाने के बावजूद भी न हटाये जाने से आक्रोशित “एकलव्य छात्रशक्ति सेवासमिति” के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष आनन्द यादव के नेतृत्व में तहसील सभागार में अर्धनग्न होकर तपती धूप में धरना प्रदर्शन किया और प्रशासन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया |

मंगलवार को प्रदेशाध्यक्ष आनन्द यादव के नेतृत्व में तहसील दिवस में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू किया , वार्ता को आये उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के गोलमोल जवाब से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने सभागार गेट पर ही बैठ कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया , प्रशासन द्वारा 2 बजे तक का समय दिया गया जो बीत जाने के बाद भी जब आबकारी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे और किसी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा प्रदर्शनकारियों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो ठीक 2 बजे प्रदेशाध्यक्ष आनन्द यादव ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए अर्धनग्न प्रदर्शन की चेतावनी दी परन्तु प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों की उपेक्षा होते देख समय 02:05 pm पर प्रदेशाध्यक्ष श्री यादव के साथ कार्यकर्ताओं ने सभागार के समक्ष बने चबूतरे पर तपती धुप में कुर्ते और शर्ट उतारकर अर्धनग्न अवस्था में धरना प्रदर्शन कर एसडीएम तिलहर , ई.ओ तिलहर और जिला आबकारी अधिकारी मुर्दाबाद के जोरदार नारे लगाने शुरू कर दिए इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और प्रदेशाध्यक्ष आनन्द यादव के बीच तीखी झड़प भी हुई |
अर्धनग्न प्रदर्शन होते देख मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए एसडीएम तिलहर ने वार्ता को बुलाया तो प्रदेशाध्यक्ष ने वार्ता को नकार दिया और लगातार नारेबाजी करते हुए धूप में ही अर्धनग्न बैठे रहे तब जाकर आबकारी विभाग के अधिकारीयों एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की काफी मान मनौव्वल और मिन्नतों के बाद वार्ता को जैसे तैसे शुरू किया जा सका |
मौके से नायब तहसीलदार , आबकारी इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर तिलहर स्वामीनाथ भारी पुलिस बल के साथ प्रदेशाध्यक्ष आनंद यादव को लेकर मौका स्थल पर पहुंचे जहाँ मुआयना और घटना स्थल की सभी पहलुओं से बारीकी से पड़ताल करने के बाद प्रशासन को घुटने डालने पड़े और अंततः तय हुआ कि एक महीने के अन्दर चल रही शराब भट्टी को अन्यत्र शिफ्ट किया जायेगा जिसका लिखित आश्वासन मिलने के बाद नगर पालिका के अधिकारी को बुलाकर मछली मंडी हटाये जाने को वार्ता करायी गयी , आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे प्रदेशाध्यक्ष आनन्द यादव ने स्पष्ट किया कि यदि तत्काल मछली मंडी नहीं हटाई गयी तो आन्दोलन को आर तेज किया जायेगा |
राजस्व नायब तहसीलदार व इंस्पेक्टर ने दुकानदारों को तत्काल वहा से हटने को हडकाया और आजभर में ही मछली मंडी हटाने का फरमान सुना दिया , इंस्पेक्टर न्र चेतावनी दी कि यदि कल किसी भी विक्रेता ने यहाँ आने का प्रयास किया तो विक्रेता और बाजार स्वामी का चालान कर उन्हें जेल भेजा जायेगा | नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि कल ही मछली मंडी के स्थान को साफ़ कर दिया जाए |
इसके बाद वार्ता से सहमत होते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने आन्दोलन वापसी की घोषणा की और इस जीत के लिए समस्त कार्यकर्ताओं को तहसील पहुँच कर बधाई दी और उनका धरना प्रदर्शन समाप्त कराया | इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष आनन्द यादव के अलावा आरेन्द्र यादव , नगर अध्यक्ष संजीव कुमार , रवि यादव , संतोष कुमार ,रविन्द्र देवल, शिवम् देवल,  विवेक यदुवंशी ,हर्ष वर्धन गंगवार , जितेन्द्र सिंह , मृत्युंजय सिंह , शिवम् कुमार , सुशील मिश्र , सत्येन्द्र सिंह , विपिन शुक्ला , राजकुमार सिंह , सचिन कुमार , कौशल गुप्ता आदि मौजूद रहे |
pnn24.in

Recent Posts

सामन्तवादी सत्ता को PDA पावर से हराना होगा: सांसद रामाशंकर राजभर

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): सलेमपुर लोकसभा के रामाशंकर राजभर नें सोमवार को बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र…

6 hours ago

यौन उत्पीडन का आरोप झेल रहे एसीपी मोहसिन खान और आरोप लगाने वाली पीएचडी छात्रा नहीं आई एसआईटी के सामने बयान दर्ज करवाने

ईदुल अमीन डेस्क: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण के मामले में नामजद एसीपी…

9 hours ago