Categories: Crime

कांन्स फिल्म फेस्टिवल – अपने लुक्स और ड्रेस से दीपिका पादुकोण को पीछे छोड़ती नजर आई ऐश्वर्या राय

करिश्मा अग्रवाल (विशेष संवाददाता)
कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर दीपिका पादुकोण के वॉक के बाद अब ऐश्वर्या राय बच्चन ने कांस फिल्म फेस्टिवल में शुक्रवार को रेड कारपेट पर वॉक किया।लेकिन यहाँ सबसे खास बात यह रही की दीपिका पादुकोण के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन भी ग्रीन ड्रेस में ही नजर आईं ।ऐश्वर्या के लुक को लेकर उनके फैंस और मीडिया में काफी बेसब्री थी। लोगों की राय में ऐश्वर्या का ड्रेस और लुक दीपिका पादुकोण से बेहतर नजर आया।

ऐश्वर्या का फ्लोरल ग्रीन गाउन नीचे से ट्रांसपेरेंट था। L’Oréal Paris India ने ट्वीट कर ऐश्वर्या का लुक रिवील किया।ऐश्वर्या ने रोज लिपस्टिक और हल्का आई मेकअप किया था। हाथ में ब्रेसलेट और रिंग पहना था।पिछले साल कॉन्स में ऐश्वर्या ने गोल्डन, रेड और पर्पल गाउन पहना था. पिछले साल उनका पर्पल लिपस्टिक काफी चर्चा में था। बता दें कि ,ऐश्वर्या पिछले 16 सालों से हर साल अपने अलग-अलग लुक और स्टाइल से कान्स में रेड कार्पेट पर नजर आ रही है।
pnn24.in

Recent Posts