Categories: Crime

सफलता के लिए हर परिस्थितयों के लिए तैयार रहना चाहिए – महरिया

सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप इसके कितने इच्छुक है – सुधीर शर्मा
हुआ प्रतिभाओं का सम्मान
स्टेट टॉपर को पल्सर बाईक व 88000 रूपये स्कॉलरशिप बॉड देकर किया सम्मानित
अब्दुल रज्जाक
सीकर। श्री संघमित्रा इंस्टीट्यूट सीकर द्वारा रेलवे सामुदायकि भवन सीकर में ‘श्री संघमित्रा साइंस ओलम्पियाड अवार्ड सेरेमनी एवं मोटीवेशन सेमीनार’ आगाज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने कहा। कि जितना कठिन संघष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी। सफलता का पहला रहस्य है।

हर परिस्थितियों के लिए तैयार रहना। आप जो आज अपना मूल्य आंकते है।, कल की सफलता उसी का साकार रूप है। पूर्व जिला प्रमुख डॉ. रीटा सिंह ने कहा कि जिसने जिन्दगी में सफल होने का निश्चय कर लिया उसके लिए सिर्फ करना शेष रह जाता है। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्तर के मोटीवेशनल स्पीकर मोटीवेशन गुरू ऑफ महाराष्ट्र डॉ. सुधीर शर्मा ने जीवन में सफलता प्राप्त करने, सकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩे एवं परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के टिप्स देते हुए कहा कि सफलता आपकों मिलेगी या नहीं यह केवल इस बात पर निर्भर करता है कि आप स्वयं सफलता के लिए कितने इच्छुक है।

श्री संघमित्रा इंस्टीट्यूट के निदेश प्रतीक महरिया एवं बी.एल. मील ने बताया कि श्री संघमित्रा साइंस ओलम्यिाड परीक्षा में स्टेट टॉपर रही छात्रा शैलेजा पारीक को पल्सर बाईक, 5100 नकद, स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र के साथ 88000 रूपये की स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया गया। सीकर, चूरू , झुंझुनूं  जिले के टॉपर क्रमश: शारदा चाहर, योगेश सेवदा पुनित बेनीवाल को 3100 रूपये नकद, स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र एवं 71000 रूपये की स्कॉलरशिप  दिया गया। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर रोहित योगी, चेतना यादव एवं मोहित शर्मा को पुरस्कृति किया गया।
कर्यक्रम में गत वर्ष नीट परीक्षा 2016 में ओबीसी में तीसरी रैंक प्राप्त करने वाले छात्र विशाल सैनी एवं  26वीं रैक पर रहे भावेश कुमार को भी सम्मानित किया गया। चैयरमैन ओमप्रकाश ढूकिया ने बताया कि हाल ही में जारी जैईई मैन्स परीक्षा में श्री संघमित्रा इंस्टिट्यूट के 92 में से 68 छात्रों ने क्वालीफाई करने पर संस्था द्वारा सम्मानीत किया गया। ढूकिया ने बताया कि एक छात्र विकास तर्ड के कक्षा 10वीं में 54 प्रतिशत अंक होने बावजूद जैईई मैन्स में क्वालीफाई किया है जो कि एक पहला उदाहरण है।
कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पारीक, फतेहपुर विधायक नंद किशोर महरिया,Dr.Nirmal Singh RCHO कैमिस्ट ऐशोसिएशन जिलाध्यक्ष संजीव नेहरा, रूघजी चौधरी, पूर्व सरपंच नवरंग सिंह, प्रो. जवाहर सिंह जाखड़, पूर्व पंस. सदस्य जगदीश जाखड़, भँवरसिंह, पस. सदस्य iqनित फगेडिय़ा ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सरोज लोयल ने किया। संस्था के निदेशक प्रतीक महरिया, बी.एल. मील ने अतिथियों का स्वागत किया।  चैयरमैन ओमप्रकाश ढूकिया, डॉ. गणेश चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री संघमित्रा टीम सदस्य प्रवीण अरोड़ा, जय गोविन्द शर्मा, अजीत मिश्रा, मुकेश सुमन एवं मंगलकरण सोनी ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किये।
pnn24.in

Recent Posts

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

1 hour ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

1 hour ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

1 hour ago

हमास इसराइल में संघर्ष विराम आखरी चरणों में, हमास शर्तो के साथ 34 बंधक रिहा करने को तैयार

तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…

2 hours ago

गांधी मैदान में अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को किया पुलिस ने गिरफ्तार

अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…

2 hours ago